कोरबा (ईएमएस) कोरबा अंचल के रेलवे स्टेशन में प्री-पेड ऑटो बूथ तो बन गया परंतु शनिवार को होने वाला शुभारंभ कार्यक्रम टल गया। कयास लगाए जा रहे हैं की अब नए साल में ही नई व्यवस्था शुरू हो सकेगी। जिसके बाद यात्रियों की स्टेशन से गंतव्य तक का सफर सुरक्षित व आसान होगा। प्री-पेड ऑटो सिस्टम के लिए किराया तय हो चुका है। आरोप लगाया गया था की रेलवे स्टेशन से शहर के प्रमुख स्थानों के साथ ही उपनगरीय क्षेत्रों में पहुंचने के लिए यात्रियों को परेशान होना पड़ता है। इसकी वजह शहर में पब्लिक ट्रांसपोर्ट दम तोड़ने की कगार पर है तो अधिकांश ऑटो चालकों की मनमानी चलती है। ऑटो में क्षमता से अधिक यात्रियों को बिठा लिया जाता है और मनमाना किराया भी वसूला जाता है। खासकर रात्रिकालीन ट्रेनों में पहुंचने वाले यात्रियों की मजबूरी का फायदा उठाया जाता है। अधिक किराया देने के साथ ही यात्री सफर के दौरान असहज व असुरक्षित महसूस करते हैं। शहर के स्टेशन पहुंचने वाले यात्रियों की यह समस्या दूर होने वाली थी लेकिन बताया जा रहा हैं की रेलवे से एनओसी नहीं मिलने के कारण प्री-पेड ऑटो बूथ का शुभारंभ कार्यक्रम टल गया। अब 10-12 दिन बाद अर्थात नए साल में ही प्री-पेड ऑटो बूथ खुलेगी और नई व्यवस्था से सवारी ऑटो का संचालन हो पाएगा। जिसके बाद यात्री तय किराया चुकाकर ऑटो बुकिंग कराकर बिना झंझट के सुरक्षित तरीके से गंतव्य तक सफर कर सकेंगे। * प्रमुख क्षेत्रों के लिए किराया सूची जारी जिला प्रशासन द्वारा ऑटो संघ व यूनियन के पदाधिकारियों से चर्चा के बाद आपसी सहमति से प्री-पेड ऑटो बूथ से चलने वाले ऑटो के लिए किराया दर तय कर लिया है। शहर के प्रमुख स्थानों सहित आऊटर के प्रमुख क्षेत्रों तक के लिए किराया सूची तैयार कर जारी कर दी गई है। दिन के लिए तय किराया से 25 प्रतिशत ज्यादा किराया रात में रात्रिकालीन सेवा के रूप में लिया जाएगा। प्रत्येक ऑटो बुकिंग पर चलेंगे जिसमें 3 सवारी से ज्यादा नहीं बैठाया जा सकता। # प्रमुख स्थान के लिए तय किराया स्थान दिन में रात में * पुराना बस स्टैंड 80 100 * टीपीनगर/घंटाघर/सुभाष चौक 120 150 •शिवाजीनगर/कोसाबाड़ी चौक 150 185 * आईटीआई चौक 130 165 * बालको/रजगामार 250 315 * जिला अस्पताल 150 185 * जेल/रिस्दी चौक 160 200 * दर्री 240 300 * जमनीपाली 300 375 * छुरी 500 625 * कटघोरा 600 750 * कुसमुंडा 250 315 * दीपका 400 500 * बांकीमोंगरा 350 440 * उरगा 180 225 * श्रम मंत्री करने वाले थे शुभारंभ रेलवे स्टेशन के बाहर बने प्री-पेड ऑटो बूथ का शनिवार को प्रदेश के उद्योग, वाणिज्य एवं श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन शुभारंभ करने वाले थे। इसके लिए प्रोटोकॉल भी जारी हो गया था। लेकिन जानकारी के अनुसार रेलवे की ओर से प्री-पेड ऑटो बूथ के लिए एनओसी नहीं मिलने के कारण कार्यक्रम टल गया। यहां तक की शुरू होने वाले प्री-पेड ऑटो बूथ को रेलवे से बिजली कनेक्शन भी नहीं मिला है। 22 दिसंबर / मित्तल