राज्य
22-Dec-2024


कोरबा (ईएमएस) राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नालसा नई दिल्ली के द्वारा 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के निरुद्ध बंदियों, पुराने व असाध्य रोग से पीड़ित बंदियों के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।जिसके तहत माननीय श्री सत्येंद्र कुमार साहू प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश के निर्देशन में विशेष अभियान के लिए गठित जिला यूनिट के अंतर्गत सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा व अन्य सदस्यों द्वारा जिला जेल कोरबा व उप जेल कटघोरा का निरीक्षण कर प्रत्येक निरुद्ध बंदी से उनके उम्र एवं स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली गई। निरीक्षण के दौरान जेल में निरुद्ध सभी बंदियों से मिलकर 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र, असाध्य बीमारी से ग्रस्त बंदियों की जानकारी ली गई। निरीक्षण के दौरान 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के बंदियों तथा असाध्य रोगों से ग्रसित बंदियों के संबंध में डाटा तैयार करने और स्वास्थ्य की जांच के लिए विजयानंद सिंह, सहायक जेल अधीक्षक, जिला जेल कोरबा, सीमा कंवर, सहायक जेल अधीक्षक, उप जेल कटघोरा, हारून सईद, डिप्ठी चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल कोरबा, रोमेश सिंह ठाकुर, निशा पासवान जेल विजिटिंग अधिवक्ता, संतोषी वैष्णव, जेल विजिटिंग अधिवक्ता कटघोरा, फार्मासिस्ट जिला जेल और उप जेल कटघोरा और जेल में नियुक्त पैरा लीगल वॉलिंटियर उपस्थित रहे। 22 दिसंबर / मित्तल