-सभी घाटों और पार्किंग स्थलों पर सूची को किया जाएगा चस्पा प्रयागराज,(ईएमएस)। यूपी के प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हो रहे महाकुंभ में नाविकों की आय बढ़ाने के लिए मेला प्रशासन ने नावों का किराया 50 फीसदी बढ़ाने पर सहमति जताई है। अपर जिलाधिकारी (महाकुंभ) के मुताबिक संगम में चलने वाली नावों के किराए में 50 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। लंबे समय से नाविक किराया बढ़ाने की मांग कर रहे थे। प्रयागराज जिला नाविक संघ और मेला प्रशासन के बीच हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। प्रयागराज जिला नाविक संघ के अध्यक्ष ने प्रशासन के इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि महंगाई बढ़ने के बावजूद कई सालों से नावों के किराए में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई थी। अपर मेलाधिकारी ने बताया कि नावों का किराया बढ़ने के बाद अब यह भी तय किया जाएगा कि किसी भी श्रद्धालु से तय किराए से ज्यादा ना लिया जाए इसके लिए किराए की नई सूची तैयार की जा रही है। उन्होंने बताया कि सभी घाटों और पार्किंग स्थल में इस सूची को चस्पा किया जाएगा। प्रमुख स्नान पर्व पर भी नावें संचालित की जाएंगी, प्रमुख स्नान पर्व पर मोटर बोट पर रोक रहेगी। उप जिलाधिकारी (महाकुंभ) ने बताया कि स्नान पर्व में मौसम और भीड़ को देखते हुए नाव संचालन का फैसला लिया जाएगा। इस समय 1455 नावों का संचालन किया जा रहा है। महाकुंभ के समय आसपास के जिलों से नावों के आने के बाद इनकी संख्या 4 हजार हो जाएगी। उन्होंने कहा कि इन सभी नाविकों की नावों की जांच करने के बाद इन्हें लाइसेंस जारी किया जाएगा। उन्हें लाइफ जैकेट प्रदान दी जाएंगी। सभी नाविकों का दो लाख रुपए का बीमा कवर मिलेगा। सिराज/ईएमएस 22 दिसंबर 2024