मुंबई (ईएमएस)। हाल ही में सऊदी अरब में अपने ग्लैमरस लुक से लाइमलाइट बटोरने के बाद अब करीना दुबई में भी छाई हुई हैं। वह दुबई में एटर्ना हाई जूलरी कलेक्शन के एक इवेंट में शिरकत करने के लिए पहुंची थीं। इवेंट की तस्वीरें सामने आते ही सोशल मीडिया पर करीना के लुक की चर्चा होने लगी, और लोग उनकी जूलरी के बजाय उनके आउटफिट को लेकर ज्यादा बातें कर रहे हैं। करीना ने इस इवेंट के लिए डिजाइनर अनामिका खन्ना का ड्रेप्ड सिल्हूट गाउन पहना था, जिसमें प्लीट्स उभर कर आ रही थीं। यह गाउन स्ट्रैपलेस था, जिसमें डेकोलेटेज-फ्लॉन्टिंग नेकलाइन, बॉडीकॉन फिट, एंकल-लेंथ हेम और बैक स्लिट था, जो उनकी कर्व्स को बखूबी फ्लॉन्ट कर रहा था। करीना का शाही लुक एक ब्रोकेड केप से पूरा हुआ, जिसे उन्होंने अपने शोल्डर पर ड्रेप किया था। यह केप बेज-गोल्डन सिल्क में डिजाइन किया गया था और इसमें कलरफुल फ्लोरल थ्रेड एम्ब्रॉयडरी की गई थी। करीना ने अपने लुक को बुल्गारी के हाई जूलरी सर्पेंटी नेकलेस के साथ पूरा किया, जो गुलाबी सोने, नाशपाती आकार के स्पिनल, रूबेलाइट और तीन प्रकार के डायमंड से जड़ा हुआ था। इसके साथ ही उन्होंने मैचिंग ड्रॉप इयररिंग्स, अंगूठी और गोल्ड पी-टो स्टिलेटो पहने थे, जिनमें एम्बेलिश्ड स्ट्रैप्स थे। करीना ने अपने बालों को स्लीक बन में बांधा था और मेकअप के लिए गुलाबी रंग की स्मोकी आंखें, मस्कारा-कोटेड लैशेज, फेदर ब्रो और ग्लॉसी पिंक लिप्स को चुना था। करीना कपूर का यह शाही लुक सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और उन्हें एक बार फिर फैशन आइकन के रूप में सराहा जा रहा है। बता दें कि पटौदी खानदान की बहू और सैफ अली खान की पत्नी करीना कपूर अक्सर अपनी फैशन चॉइसेज़ के लिए चर्चा में रहती हैं। भले ही अब वह फिल्म इंडस्ट्री में पहले की तरह सक्रिय नहीं हैं, लेकिन उनका स्टाइल हमेशा सुर्खियों में रहता है। सुदामा/ईएमएस 22 दिसंबर 2024