राज्य
21-Dec-2024


दुर्ग (ईएमएस)। भिलाई इस्पात संयंत्र के ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग द्वारा वर्ष 2024-25 के लिए अधिशासी निदेशक संकार्य एवं कार्यकौशल प्रतियोगिता का आयोजन विगत दिनों 11 ट्रेडों में किया गया जिसका पुरस्कार वितरण समारोहशुक्रवार 20 दिसंबर को ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग के ऑडिटोरियम मेंआयोजित किया गया। समारोह में संयंत्र के कार्यपालक निदेशक प्रभारी वक्र्सअंजनी कुमार, कार्यपालक निदेशक प्रचालन श्री राकेश कुमार, तथा मुख्यमहाप्रबंधक एचआर-एलएंडडी, बीई श्रीमती निशा सोनी ने 65 प्रतिभाओं कोट्रॉफी एवं प्रमाण-पत्र से सम्मानित किया।उल्लेखनीय है कि अधिशासी निदेशक संकार्य एवं कार्यकौशल प्रतियोगिता काआयोजन 02 सितंबर से 12 सितंबर तक 11 ट्रेडों में किया गया था। इसप्रतियोगिता में 285 वर्कर्स ने 22 जुलाई से 10 अगस्त 2024 तक भिलाईइस्पात संयंत्र के होम पेज के ई-सहयोग पोर्टल के माध्यम से अपना नामांकनकिया, जिनमें से 213 वर्कर्स ने भाग लिया। 213 प्रतियोगियों में से कुल65 प्रतिभागियों को उनकी उत्कृष्टता के आधार पर सम्मानित किया गया,जिनमें उन्हें ट्रॉफी और प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए।प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रथम, द्वितीय और तृतीयस्थान प्राप्त करने वाले कार्मिकों को प्रोत्साहित करने के लिये क्रमश:5000 रुपये, 4000 रुपये और 3000 रुपये के पुरस्कार दिए गए। इसकेअतिरिक्त, सांत्वना पुरस्कार के रूप में 1000 रुपये दिए गए। जिन ट्रेडोंमें 30 या उससे अधिक प्रतिभागियों ने पंजीकरण किया था, उनमें चतुर्थ औरपंचम स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को ट्रॉफी, प्रमाण-पत्र और 2000रुपये की राशि प्रदान की गई, साथ ही पांच सांत्वना पुरस्कार भी दिए गए।इस वर्ष यह पुरस्कार 2 ट्रेड्स के 10 प्रतिभागियों को प्राप्त हुआ।इस अवसर पर अंजनी कुमार और राकेश कुमार ने विजेताओं को बधाई देते हुएप्रतियोगिता के महत्व पर प्रकाश डाला और विभाग प्रमुखों से आग्रह किया किवे अपने कर्मचारियों को प्रतियोगिता में अधिक से अधिक भाग लेने के लिएप्रोत्साहित करें। कार्यक्रम की शुरुआत, विभाग प्रमुख श्रीमती निशा सोनीने स्वागत भाषण से की। समारोह का संचालन सेक्शन एसोसिएट प्रवीण कुमारतथा सेक्शन एसोसिएट के देवराजू ने किया। प्रतियोगिता का सारांश, सहायकप्रबंधक एचआर-एलएंडडी मयंक कुमार कर्महे ने प्रस्तुत किया एवम् धन्यवादज्ञापन सेक्शन एसोसिएट अजय तिवारी द्वारा दिया गया। ईएमएस / 21/20/2024