राज्य
21-Dec-2024
...


:: नवोदय विद्यालय के हजारों छात्र होंगे शामिल :: इन्दौर (ईएमएस)। देश की सबसे बड़ी एलुमनी मीट ‘नवोत्सव 3.0’ इन्दौर में आयोजित होने जा रही है। जवाहर नवोदय विद्यालय के पूर्व छात्रों की देश की सबसे बड़ी एलुमनी मीट इन्दौर में रविवार, 22 दिसंबर को आयोजित हो रही है। इस एलुमनी मीट में 8000 से ज्यादा छात्र शामिल हो रहे हैं। इस मीट का दुनिया की सबसे बड़ी एलुमनी मीट के लिए वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए रजिस्ट्रेशन भी किया गया है। जवाहर नवोदय विद्यालय के पूर्व छात्रों ने इसके लिए वेबसाइट बनाकर इन छात्रों का रजिस्ट्रेशन किया गया है। इस मीट के लिए 200 लोगों की टीम पिछले 1 हफ्ते से 24x7 काम कर रही है। मध्यप्रदेश के नवोदयों के पूर्व छात्रों का ग्रुप ‘मान’ इसका आयोजन कर रहा है। इन्दौर में नवोत्सव का तीसरा आयोजन है। एलुमनी मीट की मैनेजमेंट टीम के सदस्य डॉ. विकास व्यास ने बताया कि मीट में नवोदय के पूर्व छात्र शामिल होंगे, जो अब सांसद, आईएएस, आईपीएस, डॉक्टर, शिक्षक, सीए, बिज़नेसमैन बन चुके हैं। ये छात्र अपनी यादों को एक दूसरे से साझा करेंगे। नवोदय गार्डन, बिचौली में हो रही इस मीट का उद्देश्य पूरे देश में फैले जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्रों को एकत्र कर देश और समाज के लिए बड़ा काम करने योजना है. इस मीट में जम्मू कश्मीर से लेकर, उत्तर पूर्व भारत, मध्यप्रदेश, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, दक्षिण भारत समेत पूरे देश के राज्यों से सैकड़ों छात्र हिस्सा ले रहे हैं। :: क्यूआर कोड से होगी एंट्री :: एलुमनी मीट की मैनेजमेंट टीम के सदस्य सीए सुनील पाटीदार और सीएस नीलेश गुप्ता ने बताया कि रजिस्ट्रेशन के लिए वेबसाइट पर पहले रजिस्टर करने के बाद छात्रों को एक क्यूआर कोड दिया जा रहा है। इस के ज़रिए एलुमनी मीट में प्रवेश दिया जाएगा। अब तक 8000 से ज्यादा छात्रों को QR कोड दिया जा चुका है। :: महाकाल दर्शन की विशेष व्यवस्था :: सुनील गुप्ता ने कहा कि मीट में आने वालों छात्रों के लिए उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन के लिए पूर्व छात्रों की टीम ने विशेष व्यवस्था की है। इसके ज़रिए देशभर से आए कई छात्रों को महाकाल के दर्शन भी करवाए जा रहे हैं। इसमे मुकेश यादव और शुभम सुहाने की विशेष भूमिका है। इसके अलावा ब्लड डोनेशन कैंप, हेल्थ चेकअप, किड्स ज़ोन और पैनल डिस्कशन भी होगा। :: जवाहर नवोदय विद्यालय का इतिहास :: जवाहर नवोदय विद्यालय की शुरूआतें 1986 में की गई थी। इसके ज़रिए ग्रामीण इलाकों में प्रतिभावान छात्रों की खोज कर उन्हें बेहतर शिक्षा देना उद्देश्य था। इसको नवोदय विद्यालय समिति संचालित करती है। सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में नवोदय विद्यालय के छात्रों का हमेशा ही जलवा रहता है। इस स्कूल में छठवी कक्षा में छात्रों को प्रवेश दिया जाता है। साथ ही स्कूल में 3 भाषाओं में पढ़ाई होती है। पूरे देश में 660 से ज्यादा नवोदय विद्यालय है। मध्य प्रदेश में जवाहर नवोदय विद्यालय उज्जैन, नीमच, देवास, रायगढ़, इन्दौर, सीहोर, रतलाम, शाजापुर, धार, खरगोन में है। उमेश/पीएम/21 दिसम्बर 2024