क्षेत्रीय
21-Dec-2024
...


फिरोजाबाद (ईएमएस)यूपी में 22 दिसम्बर को होने वाली पीसीएस-प्री परीक्षा-2024 के मद्देनजर फिरोजाबाद जिले में 13 परीक्षा केंद्र बनाए गए है जिनमें 5447 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे.शनिवार को डीएम और एसएसपी ने ड्यूटी में लगाये गए सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटो, स्टेटिक मजिस्ट्रेटों, पुलिस बलों और व्यवस्थापकों की के साथ बैठक की और उन्हें निर्देश दिए कि मुन्ना भाइयों पर नजर रखीजिलाधिकारी रमेश रंजन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने ब्रीफिंग के दौरान बताया कि जनपद में इस महत्वपूर्ण परीक्षा के आयोजन हेतु कुल 13 केंद्र बनाए गए हैं, आयोग के निर्देशानुसार सभी की ड्यूटी लगाई जा चुकी है, पुलिस और प्रशासन की टीमें परीक्षा के संचालन हेतु लगाई जा चुकी है, सीसीटीवी कैमरों से सभी क्लास रूम की निगरानी की जा रही है, साथ ही उन्होंने कहा कि की परीक्षा संपन्न होने के उपरांत ही परीक्षार्थी कक्ष से बाहर निकलेगा, इसको सभी परीक्षा में लगे अधिकारी सुनिश्चित कर लें, साथ ही आप सब हमेशा गतिशील रहेंगे और इस बात को भी सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी भ्रामक सूचना प्रसारित न करने पाए.इस परीक्षा में लगे केंद्र व्यवस्थापक और प्रिंसिपल यह सुनिश्चित कर लें की परीक्षा के दौरान कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी ऐसा होने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी, स्टेटिक मजिस्ट्रेट लगातार गतिशील रहेंगे, कंट्रोल रूम में लगे कैमरा को एक बार जरूर चेक कर लेंगे, जिलाधिकारी ने कहा कोई गलत परीक्षार्थी किसी अन्य के स्थान पर परीक्षा देते हुए पाया गया तो उसे तुरंत जेल भेजा जाएगा, इसलिए ऐसा कोई कार्य न करें जो आपके जीवन को बर्बाद कर दे, मेडिकल की टीम हर जगह उपलब्ध रहेगी। ईएमएस