रायपुर,(ईएमएस)। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 रायपुर का वार्षिक उत्सव अत्यंत हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में लघु भारत का एक अत्यंत मनोरम नमूना की छलकियों के रूप में प्रस्तुत किया गया। छत्तीसगढ़ की करमा नृत्य, गुजरात की डांडिया नृत्य, महाराष्ट्र की कोली नृत्य, उड़ीसा की संबलपुरी, पंजाब की भांगड़ा,पाश्चात्य नृत्य, राजस्थान की घूमर, आदि काव्य रामायण की मनोरम झांकी के साथ,आधुनिक योग प्रदर्शन,आर्केस्ट्रा और एरोबिक्स की रंगारंग प्रस्तुति ने दर्शकों को बांधे रखा। मुख्य अतिथि केंद्रीय विद्यालय संगठन के सहायक आयुक्त विवेक कुमार चौहान रहे । शिक्षकगण कार्यक्रम में बच्चों की प्रस्तुति को देखकर मंत्रमुग्ध हो गए। मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए विद्यालय के निरंतर आगे प्रगति के पथ पर तेजी से अग्रसर होने का लक्षण बताया। उन्हें अपने बचपन के दिन याद आने लगे जब वे स्वयं केंद्रीय विद्यालय के विद्यार्थी के रूप में प्रवेश लिए थे। कार्यक्रम में नन्हे बच्चों के सुंदर वेशभूषा में नृत्य भाव विभोर कर रहा था। वार्षिक उत्सव के अवसर पर विद्यालय बोर्ड कक्षाओं में उत्कृष्ट स्थान पाने वाले विद्यार्थी मा. दिव्यांश यादव, अर्पिता बेबोरथा, मा अली अहमद,अन्वेषा तिवारी तथा खेल के क्षेत्र में इशांत वर्मा, मानस कनौजे , ऋषभ सोनी आयुष सेन तथा बाल वैज्ञानिक के रूप में मृत्युंजय वर्मा , राजदीप पाल । स्पॉट पेंटिंग के लिए नमिता रैदास को सम्मानित कर उत्साहवर्धन किया गया। विद्यालय प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए प्राचार्य सुजीत सक्सेना ने संपूर्ण गतिविधियों के उपलब्धियों को व्यक्त करते हुए बच्चों की प्रतिभा के साथ- साथ शिक्षकों के कठिन परिश्रम की सराहना की। आभार ज्ञापन उप प्राचार्य श्रीमती सुनीता ख़िरबत के द्वारा प्रस्तुत किया गया। बच्चों के रंग बच्चों के ढंग उसी अंदाज में खूबसूरती के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का संचालन चिन्मय, वान्या, विजया और शगुन ने किया । किसुन/21 दिसंबर 2024