राज्य
21-Dec-2024


कल्याण, (ईएमएस)। मुंबई से सटे कल्याण जिला सत्र न्यायालय में शनिवार को एक चौंकाने वाली घटना घटी है, जहां हत्या के अपराध में गिरफ्तार आरोपी ने जज की ओर चप्पल फेंक दी। कल्याण पश्चिम की हाईप्रोफाइल सोसायटी अजमेरा में मराठी युवक पर हुए जानलेवा हमले के मामले में मुख्य आरोपी अखिलेश शुक्ला समेत 6 लोगों को कल्याण जिला सत्र के समक्ष पेश किया जाना था। चूंकि यह हमला मराठी और हिंदी के बीच भाषाई विवाद के कारण हुआ था, इसलिए पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किए जाने के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए अदालत में पुलिस बल तैनात किया था। कोर्ट में मीडिया के प्रतिनिधि भी जमा थे। वहीं इस मामले की सुनवाई सुनने के लिए वकील भी जुटे थे। जब ये सब चल रहा था, वहीं दूसरी ओर जज के कोर्ट रूम में आरोपी किरण भरम ने जज की ओर चप्पल फेंक दी। आरोपी भरम पिछले चार साल से आधारवाडी जेल में न्यायिक हिरासत में है। उसके खिलाफ खड़कपाड़ा थाना क्षेत्र में हुई हत्या के एक मामले में आरोप है। इस मामले में पुलिस ने उसे चार साल पहले गिरफ्तार किया था। कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। तब से वह आधारवाड़ी जेल में हैं। उसे जमानत नहीं दी गई है। आरोपी भरम के मामले में शनिवार को कोर्ट में तारीख थी। पुलिस ने आरोपी भरम को न्यायालय के समक्ष पेश किया। उनके मामले की सुनवाई हुई और अगली तारीख दे दी गयी। जज ने पुलिस से आरोपी भरम को ले जाने को कहा। उसी समय आरोपी भरम ने जोर से कहा मेरा केस खत्म कर दो, मुझे आज़ाद करो। यह कहते हुए उसने अपनी चप्पल उतारकर जज की ओर फेंक दीं। यह देखकर मौजूद पुलिस और वकील हैरान रह गए। शाम तक घटना की सूचना थाने में नहीं दी गयी थी। संतोष झा- २१ दिसंबर/२०२४/ईएमएस