राज्य
21-Dec-2024
...


इन्दौर। लालबाग परिसर में लगे दो दिवसीय आवास मेले में नगर निगम, इन्दौर के स्टॉल पर पीएम आवास योजना के तहत ट्रेजर फैंटेसी के पास निर्मित ताप्ती परिसर की ईडब्ल्यूएस श्रेणी (1 BHK) के 1800 फ्लेट की बुकिंग के लिए लोगों का अच्छा प्रतिसाद मिला। 2556 लोगों ने निगम के स्टॉल पर विजिट कर जानकारी प्राप्त की। इस दौरान 11 परिवारों ने इन्दौर 311 एप के माध्यम से आवास बुक किये। स्टॉल में एलआईजी श्रेणी (2 BHK) के फ्लेट की बुकिंग के लिए उपलब्ध नहीं थे।