गिरिडीह (ईएमएस)। पीरटांड़ क्षेत्र में हाथियों का आतंक जारी रहा। डुमरी क्षेत्र से पीरटांड़ पहुंचे हाथियों के झुंड ने इस बार पांच किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाया। इनमें धान, बाजरा और आलू की फसलें शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक रात में हाथियों का झुंड डुमरी सीमा से पीरटांड़ सीमा के लेडवा गांव पहुंचा। यहां सुंदर हांसदा, श्याम बास्के, राम हांसदा और सोनू हांसदा के फसलों को क्षति पहुंचाई। इसके अलावा मंझला डीह में भी कई लोगों के फसलें क्षतिग्रस्त हुईं। वनपाल सूरज चौधरी ने बताया कि हाथियों की संख्या अधिक है और वे झुंड में चल रहे हैं। उन्होंने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। वहीं स्थानीय ग्रामीण रतजगा कर रात गुजार रहे है। फिलहाल,हाथियों का झुंड पथलघटिया जंगल में मौजूद है। इस घटना से किसानों को भारी नुकसान हुआ है और वे भयभीत हैं। प्रशासन से जल्द से जल्द राहत और मुआवजे की मांग की जा रही है। वन विभाग भी हाथियों की गतिविधियों पर नजर रख रहा है और स्थानीय लोगों को सुरक्षा के उपाय सुझा रहा है। राजेश कुमार/ ईएमएस/ 21 दिसम्बर 2024