राज्य
21-Dec-2024
...


68 देश के 98 युवक-युवती ने कराये पंजीयन भोपाल (ईएमएस)। अखिल भारतीय दिगंबर जैन युवक-युवती तीन दिवसीय परिचय सम्मेलन की आज से शुरुआत की गई। यह सम्मेलन भोपाल के जवाहर चौक स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में आयोजित किया गया। सम्मेलन के पहले दिन पूरे देशभर के लगभग हजारों समाज के लोग शामिल हुए। सम्मेलन के शुभारंभ कार्यक्रम की शुरुआत मंगलाचरण और भगवान महावीर स्वामी के चित्र पर दीप प्रज्वलन के साथ की गई। इस अवसर पर खेल और युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग, दक्षिण पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक भगवानदास सबनानी, हुजूर के विधायक रामेश्वर शर्मा, नगर निगम के अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी एवं राकेश जैन अनुपम का पौध भेंट कर स्वागत किया गया। इस दौरान परिचय सम्मेलन की स्मारिका भेंट की गई। कार्यक्रम के शुभारम के बाद युवक-युवतियों द्वारा अपना-अपना परिचय देना शुरु किया । युवातियों ने खुलकर भावी जीवन साथी के बारे में अपने विचार और पसंद साझा किए। इससे पहले सम्मेलन समिति ने स्मारिका पत्रिका का विमोचन किया और उपस्थित लोगों को सरल और सुचारु रुप से स्मारिका उपलब्ध कराने विशेष व्यवस्था कराई । समिति के प्रवक्ता सुनील जैनाविन ने बताया कि अब तक इस सम्मेलन के लिए देश विदेश सहित 5300 युवक-युवतियों ने पंजीयन कराया है। इनमें 2760 युवक और 2540 युवतियां शामिल हैं। जिसमें 68 देशों से 98 युवा भी शामिल हैं, जो अपने जीवन साथी की तलाश में इस सम्मेलन में शामिल हुए। इनके अलावा 25 युवक- युवती ऐसे हैं जो सिविल सेवाओं में हैं। पिछले वर्ष 48 एनआरआई युवाओं ने पंजीकरण कराया था । उन्होंने बताया इसमें चाटेर्ड एकाउंटेंड 145 हैं जिसमें 83 युवक एवं 62 युवतियों हैं, डॉक्टर 233 हैं जिसमें 89 युवक एवं 144 युवतियां हैं, वकील 62 हैं जिसमें 36 युवक एवं 26 युवतियां हैं, इंजीनियर 1404 हैं जिसमें 958 युवक एवं 446 युवतियां हैं सीएस 21 हैं जिसमें 06 युवक एवं 15 युवतियां हैं। स्मारिका का वजन 2 किलो जवाहर चौक जैन मंदिर में परिचय सम्मेलन की स्मारिका विमोचन किया गया। इस स्मारिका के संपादक अनिल जैन हैं। यह स्मारिका का वजन करीब 2 किलो वजनी है। सम्मेलन में कुंडली मिलान और एलईडी स्क्रीन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। समिति के प्रवक्ता सुनील जैनाविन ने बताया कि वर-वधु परिचय स्मारिका का शुक्रवार को संध्या में समिति के वरिष्ठजनों द्वारा विमोचन किया गया था, जो पूरी तरह रंगीन है। इसमें प्रविष्टियां पहले आओ, पहले पाओ की तर्ज पर की गई हैं। उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन में विगत वर्षों के हुए सम्मेलन से अधिक प्रभावशील बनाया जायेगा । इको –फ्रेंडली और जीरो वेस्ट रहेगा सम्मेलन युवती परिचय सम्मेलन सेवा समिति के अध्यक्ष मनोहर लाल टोंग्या ने बताया कि सम्मेलन में कुंडली मिलान की सुविधा रखी गई है। यह आयोजन पूरी तरह इको-फ्रेंडली और जीरो वेस्ट रहेगा। पानी पीने के लिए तांबे के लोटे, चाय के लिए कुल्हड़ और भोजन के लिए स्टील के बर्तन इस्तेमाल होंगे। सिंगल यूज प्लास्टिक पर सख्त रोक रहेगी। प्लास्टिक बोतलें लाने पर नगर निगम के मानकों के अनुसार निस्तारण किया जाएगा। सभी के लिए आवास व्यवस्था निःशुल्क रखी गई है। सम्मेलन में समिति के अध्यक्ष मनोहरलाल टोंग्या के अलावा महामंत्री इंजीनियर विनोद जैन, पीसी सेठी, अनिल जैन (स्मारिका पत्रिका के संपादक), नरेन्द्र ढोग्या, प्रमोद हिमांशु, सुनील जैनाविन, रविन्द्र जैन (पत्रकार), विजय जैन (नूना), विजय बोहरा, अशोक जैन (आकृति) अतुल जैन (एलआईसी), शिखरचंद्र जैन, आलोक जैन (सुभाष नगर), प्रशांत जैन, आदित्य मनिया, पंकज इंजीनियर, विजय मोदी, चंद्रकुमार जैन, राजीव जैन (सर), राजीव जैन (राज), वीरेन्द्र जैन (श्रीजी), राजकुमार चौधरी, प्रशांत जैन, अशोक जैन आकृति, विजय बोहरा उपस्थित थे। इस सम्मेलन में महिला मंडल की श्रीमती शशि टोंग्या, डॉक्टर भारती जैन, श्रीमती सीमा चौधरी, श्रीमती रश्मि नूना एवं श्रीमती प्रतिभा टोंग्या भी उपस्थित थीं।