क्षेत्रीय
21-Dec-2024
...


वाराणसी (ईएमएस)। विहान समिति एवं नव ज्योति क्लब,वाराणसी के संयुक्त तत्वावधान में सरस्वती पूर्व माध्यमिक विद्यालय चितईपुर (नेहिया ), वाराणसी में सामान्य ज्ञान प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन किया गया। समिति के संस्थापक अध्यक्ष प्रो. गोपाल नाथ (बी एच यू) नें बताया कि समिति का ध्येय है कि ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसी प्रतिभाओं को तलासना, जिन्हे प्रतिभा और टैलेंट होने के बावजूद भी उचित प्लेटफार्म और अवसर नहीं मिल पाता। समिति ऐसे ही प्रतिभावान खिलाड़ियों एवं विद्यार्थियों का परीक्षा एवं स्क्रीनिंग कर उन्हें उचित मार्गदर्शन, पठन- पाठन में सहयोग एवं प्लेटफार्म मुहैया करा रहा है और उनके जीवन में बदलाव लाने का प्रयास कर रहा है। समिति वाराणसी, चंदौली जनपद भदोही, मिर्जापुर, जौनपुर, गाज़ीपुर तथा सोनभद्र जनपदों के ग्रामीण, पहाड़ी - पठारी एवं जंगली क्षेत्रों में निवास कर रहे लोगों में साक्षरता,स्वछता,विज्ञान का विकास, अंधविश्वास एवं रूढ़िवादी विचारधाराओं से मुक्त होने का समय -समय पर अभियान चलाती है। उभरती प्रतिभाओं के बीच छोटी- छोटी प्रतियोगिताएं आयोजित कर उनके अंदर आत्मसम्मान एवं स्वाभिमान जगाने का भी कार्य संस्था कर रही है। विद्यालय के 550 बच्चों के बीच आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतिभा खोज परीक्षा में प्रोफ. गोपाल नाथ द्वारा विजयी प्रतिभागियों कुल 78 बालक / बालिकाओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में टॉपर स्थान पाने वाले साथ छात्रों /छात्रोंओं को नई साइकिल,स्कूल बैग, स्टडी टेबल, पानी का बोतल, टिफिन, रजिस्टर, कॉपी, पेन एवं संस्था द्वारा प्रकाशित की जाने वाली पत्रिका मड़ई से खपरैल तक वितरित की गई। नई साइकिल पाकर छात्राओं की खुशी का ठिकाना नहीं था। एक सवाल के जवाब में छात्राओं ने बताया कि हम सभी पढ़ लिख कर डॉक्टर बनना चाहते हैं, जिससे कि समाज सेवा कर सके। डॉ नरसिंह राम/21/12/2024