राज्य
21-Dec-2024


इन्दौर (ईएमएस)। रविदास वंशीय समाज का 23वॉं अख‍िल भारतीय परिणय परिचय सम्मेलन का आयोजन रविवार, 22 दिसम्बर को होने जा रहा है। नेहरू नगर रोड़ नं. 10 स्थ‍ित संत रविदास परिसर संस्कार भवन में आयोजित इस सम्मेलन के लिए करीब 1500 प्रविष्ट‍ियॉं प्राप्त हुई है। इनमें दिल्ली, मुम्बई, कोलकाता, राजस्थान, उत्तर प्रदेश एवं मध्यप्रदेश के होनहार डॉक्टर, इंजीनियर, शासकीय कर्मचारी व उच्च शिक्षित युवक-युवतियों की संख्या सर्वाध‍िक हैं। अहिरवार समाज परिषद इन्दौर के अध्यक्ष सूरज केरो एवं कार्यक्रम संयोजक कैलाश मोहने ने बताया कि इस सम्मेलन के अवसर पर सामाजिक उत्थान की दशा पर आधारित पत्रिका का विमोचन भी होगा। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथ‍ि प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, कौशल विकास एवं रोजगार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम टेटवाल, विधायक महेन्द्र हार्डिया, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य शामिल होंगे। विशेष अतिथि महापौर पुष्पमित्र भार्गव, विधायक रमेश मेन्दोला शामिल होंगे। अहिरवार समाज परिषद् के सचिव मदन मांजरे ने बताया कि सम्मेलन के दौरान कम्प्युटरीकृत कुण्डली मिलान, विशाला एलईडी के द्वारा परिचय की व्यवस्था के साथ ही दिनभर चलने वाले सम्मेलन में स्वल्पाहार एवं भोजन की निःशुल्क व्यवस्था रहेगी। इसमें कार्यक्रम के निमित्त व्यवस्थाओं की दृष्टि से समितियों का गठन किया गया है। इनके प्रभारी गोपाल जाटव, हरीश बामने, जे.पी. बिसे, दशरथ दायर, दिलीप टेटवाल, राकेश केरा, नरेन्द्र शेरोके, विजय शेरोके, लक्ष्मण कलोंजे, महेन्द्र मण्डलोई, कमलेश दुबे, महेन्द्र मूंदरे रहेंगे। मंच के माध्यम से परिचय की बागडोर महिला मण्डल सम्भालेगा, जिनमें श्रीमती सरोज उज्जैनी, विमला भण्डारी, पूर्णिमा बिसे, राखी अहिरवार, रंजीता केरो, एडव्होकेट पिंकी सुनहरे रहेंगे। उमेश/पीएम/21 दिसम्बर 2024