कल्याण, (ईएमएस)। तमाम प्रयासों एवं सख्ती के बावजूद ड्रंक एंड ड्राइव का मामला थम नहीं रहा है। कई वाहन चालक लगातार शराब के नशे में वाहन चला रहे हैं। ऐसा ही एक मामला कल्याण में सामने आया है जब छात्रों को लेकर एक निजी बस जा रही थी तो बस का चालक शराब के नशे में था और समय रहते ट्रैफिक पुलिस की सतर्कता से 26 छात्रों की जान बच गई। घटना गरुवार शाम की है। मिली जानकारी के अनुसार उल्हासनगर के जग्गू फुटबॉल अकादमी के 26 बच्चों को लेकर एक निजी बस विरार के लिए रवाना हुई। बस में सवार बच्चे विरार के ग्लोबल स्कूल में फुटबॉल खेलने जा रहे थे। उल्हासनगर से रवाना हुई यह बस वालधुनी ब्रिज से उतरकर कल्याण के सुभाष चौक पर आई। बस ड्राइवर लापरवाही से बस चला रहा था। सुभाष चौक पर ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिस कर्मी सुरेश पाटिल की नजर बस पर पड़ी तो उन्होंने तुरंत बस के ड्राइवर को मौके पर ही बस रोकने के लिए कहा। बस चालक ने बस रोकी तो पुलिसकर्मी पाटिल ने बस ड्राइवर से बात की तो उन्होंने देखा कि बस ड्राइवर ने शराब पी रखी थी। उन्होंने बस चालक सुरेंद्र प्रसाद गाैतम का ब्रेथ एनालाइजर परीक्षण किया। जिससे पता चला कि ड्राइवर ने शराब पी रखी थी। मामला बेहद गंभीर होने के कारण ट्रैफिक पुलिस कर्मी सुरेश पाटिल ने बस चालक से बस जब्त कर ली। साथ ही बस ड्राइवर पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। बहरहाल ट्रैफिक पुलिस की सतर्कता से एक बड़ा हादसा टल गया। संतोष झा- २१ दिसंबर/२०२४/ईएमएस