राज्य
21-Dec-2024
...


अशोकनगर (ईएमएस)। नवांकुर संस्था प्रमुखों के दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के द्वितीय दिवस का शुभारंभ कलेक्ट्रेट परिसर में सुबह विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर हार्टफुलनेस के प्रतिनिधि एवं पतंजलि के प्रतिनिधि रामबली यादव द्वारा ध्यान एवं योग के सत्र के साथ हुआ। इस सत्र में आनंदम विभाग के प्रतिनिधि, जिला समन्वयक अनिता जाटव, नवांकुर संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ स्थानीय मेंटर्स शामिल हुए। प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन जनपद पंचायत सभाकक्ष में किया गया। प्रशिक्षण के प्रथम सत्र में अनुविभागीय अधिकारी ईसागढ इसरार खान द्वारा व्यक्तित्व, नेतृत्व, संचार एवं सामाजिक सहभागिता विषय पर प्रतिभागियों का मार्गदर्शन करते हुए कहा गया कि समाज में सक्रिय रूप से सहभागिता करने से ही सच्ची समाज सेवा हो सकती है। समाजसेवा करने वाले व्यक्तियों को बाहरी व्याक्तित्व के साथ ही आंतरिक व्यवहार को भी सकारात्मक रखना चाहिये। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों से फीडबैक प्रपत्र भरवाने के उपरांत प्रमाण पत्र वितरण किया गया। ईएमएस / दिनांक 21/12/024