क्षेत्रीय
21-Dec-2024


बिलासपुर (ईएमएस)। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री सुविधाओं में निरंतर वृद्धि करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की बेहतर यात्रा सुविधा हेतु गाड़ी संख्या 22648/22647 कोच्चुवेली-कोरबा-कोच्चुवेली एक्सप्रेस में 01 जनरल कोच की सुविधा स्थायी रूप से उपलब्ध कराई जा रही है। यह सुविधा गाड़ी संख्या 22648 कोच्चुवेली-कोरबा में 19 दिसंबर से तथा गाड़ी संख्या 22647 कोरबा-कोच्चुवेली एक्सप्रेस में 21 दिसंबर से उपलब्ध रहेगी। इस अतिरिक्त जनरल कोच के जुडने से इस गाड़ी में 4 जनरल कोच की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। इससे ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को जनरल कोच में यात्रा करने की सुविधा मिलेगी। साथ ही सामान्य कोच में यात्रियों की भीड़ का दबाव कम होगा और यात्रीगण सुगम एवं आरामदायक यात्रा कर सुखद अनुभव प्राप्त कर सकेंगे। मनोज राज/ योगेश विश्वकर्मा 21 दिसंबर 2024