क्षेत्रीय
21-Dec-2024
...


-पुलिस ने 24 घंटो में किया गिरफ्तार -बांदा जिले में हत्या, हत्या के प्रयास, लूट के मामले दर्ज है बदमाश पर भोपाल(ईएमएस)। हबीबगंज थाना इलाके में रहने वाले क्राइम ब्रांच टीआई अशोक मरावी के सरकारी आवास में चोरी करने वाले आरोपी की पुलिस ने पहचान जुटाते हुए उसे बांदा (यूपी) से गिरफ्तार कर लिया है। क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी का सुराग जुटाने के लिये घटना स्थल के आसपास दुकानों,आहता, होटलो के दर्जनो सीसीटीवी कैमरों को चेक किया। सीसीटीवी फुटेज से मिले फुटेज के आधार पर की गई पड़ताल में सामने आया की आरोपी भोपाल का न होकर अन्य शहर का हैं, जो घटना को अंजाम देकर वापस भाग गया हैं। करीब 100 कैमरो को खंगालने पर टीम को अहम सुराग हाथ लगे और टीम उसकी तलाश में बांदा यूपी पहुंची। वहॉ टीम ने संदेही को दबोच लिया, उसकी पहचान राजेश बाजपेयी पिता देवी प्रसाद (52) निवासी सूतरखाना बंगालीपुरा पंकज नाले के पास जिला बांदा यूपी के रुप में हुई। पूछताछ के दौरान पहले तो आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया लेकिन फुटेज दिखाने के बाद उसने घटना करने की बात स्वीकार कर ली। पुलिस ने बताया कि पकड़ाये गये आरोपी राजेश के खिलाफ यूपी के बांदा जिले में हत्या, हत्या के प्रयास एवं लूट जैसे कई गंभीर मामले दर्ज है, और उसे आजीवन कारावास की सजा भी हो चुकी है। पूछताछ में आरोपी राजेश ने बताया कि वह शिवाजी में रहकर करीब पांच दिन तक रेकी करता रहा। इस बीच उसने कई घरों पर धावा बोलने की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हो सका था। बाद में मौका लगने पर उसने शिवाजी नगर स्थित क्राइम ब्रांच टीआई अशोक मरावी के सूने मकान का ताला तोड़ कर कीमती माल उड़ा दिया था। वारदात के दौरान आरोपी की तस्वीरे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने उसे दबोचते हुए उसके पास से डेढ़ लाख की नगदी सहित सोने-चांदी के जेवरात बरामद किये है। जुनेद / 21 दिसंबर