दूर का रिश्तेदार है आरोपी, पुलिस ने सागर से दबोचा भोपाल(ईएमएस)। बिलखिरिया इलाके में दूर के रिश्तेदार युवक ने बहलाफुसला कर किशोरी को अगवा कर अपने साथ ले गया। गॉव ले जानकर उसने मदिंर में नाबालिग की मांग भरी और उसका साथ शारीरिक शोषण करने लगा। कार्यवाही में जुटी पुलिस टीम ने आरोपी को उसके गॉव से ही गिरफ्तार कर किशोरी को दस्तयाब कर लिया है। पुलिस के अनुसार परिवार के साथ इलाके में रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी के माता-पिता मेहनत-मजदूरी का काम करते हैं। नाबालिग का परिवार मूल रुप से सागर जिले के एक गांव का रहने वाला हैं। वहीं पर रहने वाला सुग्रीव नाम का युवक किशोरी का दूर का रिश्तेदार है, और वह भी मजदूरी करता है। रिश्तेदार होने के कारण युवक का किशोरी के घर में आना-जाना था, और नाबालिग से उसकी बातचीत भी होती थी। आरोपी ने किशोरी से नजदीकियां बढ़ाते हुए उसे अपने झांसे में लिया और बीती 16 दिसंबर को उसे बहला- फुसलाकर अपने साथ ले गया। नाबालिग के लापता होने पर उसके परिजनों ने काफी तलाश के बाद उसकी गुमशुदगी थाने में दर्ज कराई। परिवार वालो ने सुग्रीव पर अपनी बेटी को ले जाने की शंका जताई थी। पुलिस ने किशोरी की खोजबीन शुरू करते हुए संदेही युवक के मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की जो सागर जिले के एक गांव में मिली। इसके बाद पुलिस टीम ने गांव पहुंचकर किशोरी को दस्तयाब करने के साथ ही उसका अपहरण करने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में किशोरी ने बताया कि आरोपी उसे भोपाल से ले जाने के बाद पंजाब लेकर गया था। वहां से वह उसे अपने गांव लेकर गया और वहॉ शादी करने की बात कहते हएु एक मंदिर में मांग भरकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। किशोरी के बयान के बाद पुलिस ने आरोपी सुग्रीव के खिलाफ अपहरण, दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओ में प्रकरण दर्ज किया है। जुनेद / 21 दिसंबर