क्षेत्रीय
21-Dec-2024
...


फ्रेशर पार्टी में एक युवक को जमकर धुना -घायल पक्ष के लोगो ने मोहल्ले में जाकर तलवार से कार के कॉच फोड़े, किया हवाई फायर भोपाल(ईएमएस)। जीआरपी थाना क्षेत्र में रानी कमला पति रेलवे स्टेशन के पास स्थित बंसल वन मॉल में आयोजित फ्रेशर पार्टी में आए दो युवक के गुटो में जमकर विवाद हो गया। विवाद के दौरान यहॉ एक युवक के साथ जमकर मारपीट की गई। इसके बाद घायल युवक के साथी बदला लेने के लिये मारपीट करने वाले आरोपियो के हनुमानगंज क्षेत्र स्थित मोहल्ले में जा पहुंचे। वहॉ जमकर गदर करते हुए उन्होनें गाली-गलौच कर न सिर्फ धारदार हथियारो से कार के कॉच फोड़ बल्कि हवाई फायर कर दहशत फैलाकर भाग गए। मामले में पहले मॉल में हुए झगड़े में जीआरपी में दोनों पक्षों की ओर से मारपीट का मामला कायम कर लिया था। बाद में पुराने शहर के लक्ष्मी टाकिज के पास हुई तोड़फोड़ और हवाई फायर की घटना में हनुमानगंज पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ अड़ीबाजी और तोड़फोड़ की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। मिली जानकारी के अनुसार हनुमानगंज थाना इलाके में लक्ष्मी टकीज के पास रहने वाला फैसल (28) पास के ही मोहल्ले जुमेराती में रहने वाले अपने रिश्ते के भाई नाजिम के साथ जीआरपी रानी कमलापति में शिकायत दर्ज कराने पहुंचा। अपनी शिकायत में उसने बताया कि गुरुवार रात वह बंसल वन मॉल में दोस्तों के साथ कॉलेज कि फेशर पार्टी में शामिल होने गया था। मॉल की सीढ़ियों के पास उसे दाऊद और अनस नाम के युवक अपने दो अन्य साथियो के साथ मिले। सीढ़ियों पर दाऊद ने उसे जानबुझकर धक्का मारा, जिससे वह गिरते-गिरते बच गया। जब उसने धक्का मारने का विरोध किया तब चारो आरोपियों ने गालिंया देते हुए फैसल और नाजिम के साथ सीढ़ियों पर मारपीट करनी शुरू कर दी। वहीं दाऊद ने जीआरपी को अपनी शिकायत में बताया कि वह हाथीखाना, तलैया में रहता है। गुरुवार रात वह बंसल वन मॉल में अपने दोस्तों के साथ एक कार्यक्रम में आया था। बंसल वन बिल्डिंग से बाहर सीढ़ियो यों पर जाते समय उसे सऊद मिला जिसे वह पहले से जानता है। उसने जब उससे एक और होने को कहा तो तब वह गाली-गलौच करते हुए मारपीट करने लगा। सऊद ने उसके सिर पर किसी नुकीली चीज से वार किया सिर में लगने से उसे खून निकल आया। जीआरपी ने दोनों पक्षों की और से शिकायत मिलने पर काउंटर माममला दर्ज कर लिया था, लेकिन इसके बाद यह विवाद यहॉ नहीं रुका। आरोपी दाऊद उर्फ बुलट ने अपने साथी अरहान के साथ रात करीब सवा 2 बजे फैसल के रिश्तेदार को हनुमानगंज थाना इलाके में लक्ष्मी टाकीज के पास रोक लिया और उस पर 5 हजार रुपए देने की की अड़ीबाजी करने लगे। विरोध करने पर आरोपियो ने उसकी कार में धारदार हथियारो से तोड़फोड़ कर दी। फरियादी ने पुलिस को बताया कि आरोपियों अपने साथ कट्टा लेकर आए थे, और अड़ीबाजी करते हुए उन्होंने हवाई फायर भी किया है। पुलिस ने फैसल के रिश्तेदार साइम की शिकायत पर आरोपी दाउद उर्फ बुलट और अरहान के खिलाफ अड़ीबाजी, तोड़फोड़ और हवाई फायर करने की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है । जुनेद / 21 दिसबंर