क्षेत्रीय
21-Dec-2024
...


गुम युवती को चंद घंटो में राजगढ़ पुलिस ने ढाई सौ किलोमीटर तक पीछा कर किया बरामद भोपाल(ईएमएस)। पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाणा द्वारा शुरू की गई जनसुनवाई का असर मैदानी स्तर पर नजर आना शुरू हो गया है। जिलों में उचित कार्यवाही न होने पर जनसुनवाई में पहुंचे पीड़ितो की तत्काल सुनवाई हो रही है। ऐसी ही एक शिकायत में राजगढ़ जिले से लापता हुई युवती के परिजन जब फरियाद लेकर डीजीपी के पास पहुंचे तब डीजीपी द्वारा तुरंत ही राजगढ़ पुलिस अफसरो से बात कर कार्यवाही के निर्देश दिये गये। डीजीपी के निर्देश पर एक्शन में आई पुलिस ने चंद घंटों में ही युवती को दस्तयाब कर लिया। पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार अनीता (परिवर्तित नाम) सदिंग्ध हालत में घर से गायब हो गई थी। परिजनो ने उसकी काफी तलाश की लेकिन कोई जानकारी न मिलने पर वह वह अनहोनकी की आंशका को लेकर काफी डर गये। परेशान परिजनो ने राज्य स्तर पर डीजीपी द्वारा शुरू किए गए जन सुनवाई कार्यक्रम में अपनी गुहार पुलिस महानिदेशक से लगाई। पीड़ित परिजनो से शिकायत सुनते ही डीजीपी मकवाणा ने पीड़ितो के सामने ही एसपी राजगढ़ से फोन पर चर्चा प्रकरण में त्वरित कार्रवाई किये जाने के लिये निर्देशित किया। डीजीपी के निर्देश पर फौरन ही राजगढ़ पुलिस हरकत में आई और लापता युवती की खोजबीन के प्रयास शुरू किये। शुरुआती जॉच के आधार पर पुलिस ने युवती का अपहरण कर ले जाने वाले संदेही आरोपी देव करन (परिवर्तित नाम) को पकड़ने के लिए उसका करीब 2400 किलोमीटर से अधिक दूरी तक पीछा किया। पुलिस की इस कार्यवाही की भनक तक आरोपी को नहीं लग सकी आखिकार पुलिस टीम ने तकनीकी सुरागो के आधार पर 30 घंटे के भीतर लापता युवती को ढूंढ़ते हुए न केवल उसे सकुलशल दस्तयाब कर उसके माता-पिता से मिलवाया। बल्कि आरोपी देव करन को भी गिरफ्तार कर लिया। जुनेद / 21 दिसंबर