101 वर्षीय पू्र्व आईएफएस अधिकारी हांडा से की मुलाकात कुवैत सिटी,(ईएमएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय ऐतिहासिक दौरे पर कुवैत पहुंच गए हैं। कुवैत के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया। पीएम मोदी कुवैत के अमीर शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के आमंत्रण पर यहां पहुंचे हैं। कुवैत के प्रधानमंत्री, उच्चाधिकारियों और भारतीय समुदाय के प्रतिनिधियों ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को 2 दिवसीय यात्रा पर कुवैत पहुंचे हैं। पीएम मोदी ने कुवैत शहर में 101 वर्षीय पूर्व आईएफएस अधिकारी मंगल सैन हांडा से सौजन्य भेंट की है। यहां बताते चलें कि पीएम मोदी कुवैत के अमीर शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के निमंत्रण पर कुवैत सिटी की 2 दिवसीय यात्रा पर पहुंचे हैं। विगत 43 वर्षों में यह किसी भारतीय पीएम की दूसरी कुवैत यात्रा है। पीएम मोदी से पहले भूतपूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने कुवैत की यात्रा की थी। उम्मीद जाहिर की जा रही है कि पीएम मोदी की इस यात्रा से भारत और कुवैत के संबंधों में एक नया ऐतिहासिक अध्याय जुड़ जाएगा और संबंध गहरे होंगे। इससे पहले पीएम मोदी के स्वागत में मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया। इस समय पीएम मोदी का कुबैत दौरा अनेक मामलों में खासा महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि 43 वर्षों बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री ने कुवैत की जमीन पर कदम रखा है। इससे पहले 1981 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने कुवैत का दौरा किया था। चलेगा बैठकों का दौर पीएम मोदी के दो दिवसीय कुवैत दौरे के दौरान अनेक बैठकों का दौर चलने वाला है। क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे। इन बैठकों में व्यापार, ऊर्जा, निवेश, और सांस्कृतिक आदान-प्रदान जैसे मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। प्रधानमंत्री के इस दौरे से दोनों देशों के बीच संबंधों को एक नई दिशा मिलने की उम्मीद है। कुवैत की जनता और वहां रहने वाले भारतीयों ने इस यात्रा को लेकर उत्साह दिखाया है। हिदायत/ईएमएस 21दिसंबर24