ट्रेंडिंग
21-Dec-2024
...


अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मास्‍को (ईएमएस)। रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध लगातार बढ़ता जा रहा है। ताजा हमले में यूक्रेनी सेना ने रूस के कजान शहर में विस्‍फोटकों से भरे ड्रोन से भीषण हमला किया है। बताया जा रहा है कि यूक्रेन के 8 विस्‍फोटक ड्रोन विमानों ने कजान शहर में हमला किया। अभी तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं आई है लेकिन इमारतों को काफी नुकसान पहुंचा है। स्थानीय प्रशासन का कहना है कि सभी उद्योगों के वर्कर्स को खाली करा लिया गया है और उन्‍हें अस्‍थायी शिविरों में रखा गया है। इस घटना के वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक यूक्रेन के ड्रोन हमले से टटारस्‍तान प्रांत की 3 इमारतों को भारी नुकसान पहुंचा है। इस हमले के बाद इमारतों से लोगों को निकलकर सुरक्षित स्‍थान पर पहुंचाया गया। स्‍थानीय प्राधिकरण ने लोगों को खाना और कपड़े दिए हैं। इसके पहले रूस ने शुक्रवार तड़के यूक्रेन की राजधानी कीव पर बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया था, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हुई, जबकि नौ अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दूसरी ओर, रूस ने कहा कि यूक्रेन के हमले के जवाब में यह कार्रवाई की गई है। कीव में सूर्योदय से ठीक पहले कम से कम तीन धमाकों की आवाज सुनाई दी। मिसाइल हमले से तीन जिलों में नुकसान हुआ और आग लग गई। शहर के प्रशासन ने इसकी जानकारी दी। प्रशासन ने कहा कि इस हमले में 630 आवासीय इमारतों, 16 चिकित्सा केंद्रों और 30 स्कूलों को नुकसान हुआ। रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि यह हमला दो दिन पहले रोस्तोव सीमा क्षेत्र पर यूक्रेनी मिसाइल हमले के जवाब में किया गया। आशीष दुबे / 21 दिसंबर 2024