राज्य
21-Dec-2024
...


जांजगीर-चांपा(ईएमएस)। जिले के नवागढ़ थाना क्षेत्र में आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। केरा से जांजगीर जा रही शुक्ला ट्रेवल्स की यात्री बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में बस में सवार करीब दर्जनभर यात्री घायल हो गए हैं। घटना नवागढ़ के राछाभाटा इलाके में हुई, जहां यात्रियों से भरी बस और तेज गति से आ रहे ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक दूर जाकर पलट गया, और उसका ड्राइवर मौके से फरार हो गया। बस में लगभग 60-70 लोग सवार थे। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घायल यात्रियों को तुरंत नवागढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएससी) में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक, कुछ यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं, जबकि बाकी यात्रियों की हालत स्थिर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जांच में यह हादसा तेज गति और लापरवाही से वाहन चलाने की वजह से हुआ माना जा रहा है। ट्रक चालक की तलाश जारी है। सत्यप्रकाश(ईएमएस) 21 दिसंबर 2024