ट्रेंडिंग
21-Dec-2024
...


सिरसा,(ईएमएस)। हरियाणा राज्य के 5 बार मुख्यमंत्री रहे ओमप्रकाश चौटाला का अंतिम संस्कार आज शनिवार 21 दिसंबर को राजकीय सम्मान के साथ सिरसा के तेजा खेड़ा गांव स्थित फार्म हाउस में दोपहर 3 बजे किया जाएगा। चौटाला की देह को अंतिम दर्शन के लिए दोपहर 2 बजे तक फार्म हाउस में रखी गई है। पूर्व मुख्यमंत्री चौटाला के पार्थिव शरीर को तिरंगे में लपेटा गया है। हरी पगड़ी और चश्मा भी उन्हें पहनाया गया है। इस दुख की घड़ी में उनके दोनों बेटे अजय चौटाला और अभय चौटाला के साथ ही भाई रणजीत चौटाला भी फार्म हाउस में मौजूद हैं। यहां बताते चलें कि चौटाला का गुरुग्राम में शुक्रवार 20 दिसंबर को 89 साल की उम्र में दोपहर 12 बजे दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। उनके पार्थिव शरीर को शुक्रवार रात में सिरसा स्थित तेजा खेड़ा फार्म हाउस में लाया गया था और आज दोपहर 3 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जा रहा है। हरियाणा सरकार ने चौटाला के निधन पर 3 दिन का राजकीय शोक घोषित किया हुआ है। हिदायत/ईएमएस 21दिसंबर24