राष्ट्रीय
21-Dec-2024
...


-अमित शाह के बयान से नाराज मायावती ने 24 दिसंबर से देशव्यापी आंदोलन की कर दी घोषणा नई दिल्ली,(ईएमएस)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के संसद में दिए गए बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर पर बयान से उठा सियासी तूफान रुकने का नाम नहीं ले रहा है। कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के बाद अब इस मुद्दे पर बीएसपी प्रमुख और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए 24 दिसंबर से देशव्यापी आंदोलन करने की घोषणा कर दी है। बसपा प्रमुख मायावती ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह के बयान को आंबेडकर का अपमान बताते हुए इसे दलित, वंचित और उपेक्षित वर्गों के आत्म-सम्मान पर हमला करार दिया है। मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट करते हुए लिखा, बाबा साहेब डॉ. आंबेडकर भगवान की तरह परम पूजनीय हैं। उनका अनादर देश के दलितों और वंचितों के दिलों को गहरी चोट पहुँचाता है। अमित शाह द्वारा संसद में कहे गए शब्द पूरे देश को आहत कर रहे हैं। बीएसपी ने बयान वापस लेने और पश्चाताप की माँग की है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसी के साथ उन्होंने कहा कि बीएसपी 24 दिसंबर को इस मुद्दे पर देशव्यापी आंदोलन करेगी। इसके तहत देशभर के जिला मुख्यालयों पर पूर्णतः शान्तिपूर्ण धरना-प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा। यह प्रदर्शन बाबा साहेब के सम्मान और उनके योगदान की रक्षा के लिए होगा। आखिर क्या है विवाद का कारण दरअसल केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने संसद में अपने बयान में डॉ. आंबेडकर का उल्लेख करते हुए एक टिप्पणी की थी, जिसे बीएसपी ने अपमानजनक और आहत करने वाला बताया है। इस बयान के बाद कांग्रेस समेत कई राजनीतिक दलों ने इसे लेकर विरोध दर्ज कराया है। हिदायत/ईएमएस 21दिसंबर24