मुंबई (ईएमएस)। फिल्म लापता लेडीज के ऑस्कर 2025 शॉर्टलिस्ट से बाहर होने पर कुछ लोगों ने नाराजगी जताई है। इसके बाद इस फैसले को लेकर फिल्म इंडस्ट्री में कई चर्चाएं शुरू हो गई हैं। यह फिल्म बालीवुड अभिनेता आमिर खान और किरण राव की फिल्म द्वारा निर्मित है। इनमें फिल्म निर्माता हंसल मेहता भी शामिल हैं, जिन्होंने इस फैसले पर ट्विटर पर प्रतिक्रिया व्यक्त की। हंसल मेहता ने फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया (एफएफआई) पर तंज कसते हुए लिखा, फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ने इसे फिर से कर दिखाया! उनका स्ट्राइक रेट और साल दर साल फिल्मों का चयन बेहतरीन है। उनका यह ट्वीट कुछ ही मिनटों में वायरल हो गया और सोशल मीडिया पर इस पर बहस तेज हो गई। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया के जूरी प्रमुख जाह्नु बरुआ ने स्पष्ट किया कि इस प्रकार की नफरत दुर्भाग्यपूर्ण और अनुचित है। जाह्नु बरुआ उस 13 सदस्यीय जूरी का हिस्सा थे, जिन्होंने लापता लेडीज को ऑस्कर की दौड़ में भेजा था। हालांकि, फिल्म शॉर्टलिस्ट होने में असफल रही। जाह्नु बरुआ ने अपनी सफाई में कहा कि उन्हें जूरी के निर्णय का सम्मान करना चाहिए, और यह कहना गलत है कि कोई फिल्म चयनित नहीं होने पर आलोचना का निशाना बने। उन्होंने कहा, मेरी कई फिल्में भी चयनित नहीं होतीं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि मैं उनके बारे में नकारात्मक टिप्पणी करूं। हमें इस प्रक्रिया का सम्मान करना चाहिए। आमिर खान प्रोडक्शंस की ओर से भी इस मुद्दे पर बयान जारी किया गया, जिसमें आमिर खान ने कहा, लापता लेडीज इस साल अकादमी अवॉर्ड्स की शॉर्टलिस्ट में जगह नहीं बना पाई और हमें जरूर निराशा हुई है, लेकिन हम इस सफर में जो अपार समर्थन और विश्वास मिला है, उसके लिए हम बेहद आभारी हैं। आमिर खान ने अपने फैंस और फिल्म इंडस्ट्री के लोगों का धन्यवाद किया, जिन्होंने इस यात्रा में उनका साथ दिया और विश्वास बनाए रखा। सुदामा/ईएमएस 21 दिसंबर 2024