ट्रेंडिंग
20-Dec-2024
...


सेंसेक्स 1176 अंक , निफ्टी 364 अंक नीचे आया मुम्बई (ईएमएस)। भारतीय शेयर बाजार शुरुवार को भी भारी गिरावट पर बंद हुआ। सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन बाजार में ये गिरावट दुनिया भर से मिले कमजोर संकेतों के साथ ही विदेशी निवेशकों की बिकवाली हावी रहने से आई है। दिन के अंतिम कारोबारी सत्र में बेंचमार्क इंडेक्स, बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी एक फीसदी से अधिक की गिरावट के साथ बंद हुए। सभी सेक्टोरल इंडेक्स भी आज गिरावट के साथ ही लाल निशान पर बंद हुए। दिन भर के कारोबार के बाद 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 1176.46 अंक करीब 1.49 फीसदी नीचे आकर 78,041.59 पर बंद हुआ। वहीं 50 शेयरों वाला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 50 364.20 अंक तकरीबन 1.52 फीसदी नीचे आकर 23,587.50 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के आज सेंसेक्स के 28 शेयर नीचे आकर लाल निशान पर बंद हुए। टेक महिन्द्रा, एमएंडएम, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक और टाटा मोटर्स सेंसेक्स के सबसे अधिक लाभ वाले शेयर रहे। इसके अलावा, एसबीआई, टीसीएस, एलएंडटी, अल्ट्राटेक सीमेंट, रिलायंस, अदाणी पोर्ट्स, पावर ग्रिड, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल, इंफोसिस, बजाज फिनसर्व, एनटीपीसी, एचडीएफसी बैंक, एचयूएल, कोटक बैंक, सन फार्मा, जेएसडब्यूय स्टील, एचसीएल टेक मारुति, एशियन पेंट्स, आईटीसी और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर भी गिरे। दूसरी ओर, सेंसेक्स के केवल 2 शेयर ही बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद हुए। नेस्ले इंडिया में 0.12 फीसदी और टाइटन में 0.07 फीसदी की हल्की बढ़त रही। आज सभी क्षेत्रों में बिकवाली का माहौल रहा। निफ्टी रियल्टी, निफ्टी सिलेक्ट टेलीकॉम और निफ्टी वित्तीय सेवाओं में 3 फीसदी से अधिक की गिरावट दर्ज की गई। इसके अलावा, निफ्टी आईटी, निफ्टी ऑटो और निफ्टी पीएसयू बैंक भी बुरी तरह प्रभावित हुए, जो 2 फीसदी से अधिक की गिरावट के साथ बंद हुए। निफ्टी के 45 शेयर नुकसान के साथ बंद हुए। टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एक्सिस बैंक और ट्रेंट में सबसे अधिक गिरावट रही, जिनमें 3.90 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई। वहीं, सिर्फ 5 स्टॉक्स डॉ. रेड्डीज लैब, टाइटन, नेस्ले इंडिया, एचडीएफसी लाइफ और आईसीआईसीआई बैंक बढ़त के साथ बंद हुए, जिनमें अधिकतम 1.49 फीसदी तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई। इससे पहले आज सुबह शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 66.87 अंकों की हल्की बढ़त के साथ 79,284.92 पर कारोबार करता दिखा। वहीं निफ्टी 50 में 22.2 अंकों की गिरावट देखी गई और यह 23,929.50 पर था, जो 0.09 फीसदी की कमजोरी को दर्शाता है। बीएसई सेंसेक्स के 30 में से केवल 8 स्टॉक्स बाजार खुलने के बाद बढ़त पर कारोबार करते दिखे। दूसरी ओर अन्य एशियाई बाजारों में गिरावट देखी गई। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.7 फीसदी और ऑस्ट्रेलिया का एएसएक्स 200 1.1 फीसदी नीचे आ गया। अमेरिका में तीसरी तिमाही के आर्थिक आंकड़ों ने मजबूत उपभोक्ता खर्च के चलते 3.1 फीसदी की जीडीपी में वृद्धि दिखाई, जो पहले के 2.8 फीसदी अनुमान से ज्यादा थी। हालांकि, अमेरिकी बाजारों में मिला-जुला रुख रहा। डॉव जोंस ने 0.04 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ अपनी लंबी गिरावट को रोका, जबकि एसएंडपी P 500 में 0.09 फीसदी और नैस्डैक में 0.10 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। गिरजा/ईएमएस 20 दिसंबर 2024