भोपाल(ईएमएस)। मप्र विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के कार्यकाल को आज पूरा एक साल हो गया है। तमाम नवाचारों और व्यवस्थित सदन की कार्यवाही चलाने में अग्रणी रहे तोमर को शुक्रवार को विधानसभा में सभी सदस्यों ने बधाई दी। सदन की कार्यवाही शुरु होने से पहले पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल ने अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर से अनुमति लेते हुए कहा कि आज आपके कार्यकाल का पूरा एक साल हो गया है। आपके नवाचार और सदन की बेहतर कार्यवाही के लिए आपको बधाई देता हूं। पटेल नहं कहा कि आपके नवाचार का सबसे सटीक उदाहरण ई-विधानसभा है। इसके जरिए कोई भी सदस्य कहीं से भी अपने प्रश्न दे सकता है और जवाब ले सकता है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने बधाई देते हुए कहा कि अध्यक्ष तोमर ने दोनों पक्षों का बेहतर तरीके से ख्याल रखा है। सत्र पूरे समय तक चल रहा है और अधिसूचना की दिनांक तक चलाया जा रहा है इसे एक उपलब्धि के तौर पर देखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को अपनी बात रखने के लिए मंगलवार का दिन तय करना भी अध्यक्षजी का बड़ा निर्णय है। ये मध्य प्रदेश में पहली वार किया गया नवाचार है। इसके बाद अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने सभी सदस्यों का धन्यवाद दिया और कहा कि ये सबकुछ आपके सहयोग और अच्छे भाव के कारण संभव हुआ है। वीरेंद्र/ईएमएस/20दिसंबर24