राज्य
19-Dec-2024
...


- मेडी स्कैन सेंटर चेंजिंग रूम में छिपा कर रखे मोबाइल से बन रहा था महिलाओं का अश्लील वीडियो - परिजनो ने किया हंगामा, स्टॉफ ने मारपीट कर मोबाइल छीनने की कोशिश की भोपाल(ईएमएस)। मॉल और कपड़ो के शो-रुम के चैजिंग रुम में महिलाओ के अश्लील वीडियो बनाये जाने की घटनाओ के बाद अब मेडिकल जॉच कराने गई महिलाओ के भी कपड़े चैजिंग करते समय अशलील वीडियो बनाये जाने का मामला सामने आया है। यह मामला राजधानी भोपाल के अरेरा हिल्स थाना इलाके में स्थित मेडी स्कैन सेंटर का है। गुरुवार को सेटंर में जांच करवाने आने वाली महिलाओं के अश्लील वीडियो बनाए जाने के सनसनीखेज मामले की शिकायत अरेरा हिल्स थाने पहुंची है। जानकारी के अनुसार मेडी स्कैन सेंटर के चेंजिंग रूम में महिलाओं को सोनोग्राफी से पहले स्टॉफ द्वारा चेंजिंग रूम में कपड़े बदलने के लिए भेजा जाता था। इस चैजिंग रुम में फॉल सीलिंग में मोबाइल फोन रिकार्डिंग मोड पर लगाकर रखते हुए रुम में आने वाली महिलाओ के वीडियो बनाएं जा रहे थे। गुरुवार को जहॉगिराबाद क्षेत्र में रहेन वाली एक महिला अपने पति के साथ अरेरा हिल्स थाने के पास स्थित मालवीय नगर में मेडी स्कैन सेंटर में एमआरआई कराने के लिये पहुंची थी। महिला के पति ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि उसकी पत्नि जॉच के लिये चली गई, वहॉ उसे डर लगने पर उसने स्टॉफ से बातचीत की इसके बाद महिला के पति का मोबाइल, पर्स बाहर लॉकर में रखवाकर उसे पत्नि के पास जॉच रुम में भेज दिया गया। एमआरआई जॉच के बाद पत्नि चैंज कर वापस आई इसके बाद पति अपना पर्स, मोबाइल लेने गया तो उसे चैजिंग रुम वॉल सिलिंग के अंदर मोबाइल रखा नजर आया। पति ने संदेह होने पर मोबाइल देखा तो उसमें उस समय मिनट से अधिक समय की रिकार्डिग चल रही थी। पति का कहना है, की उस मोबाइल में अश्लील वीडियो थे। जब पति इस तहर वीडियो बनाए जाने को लेकर कांउटर पर जाकर शिकायत की तब मेडी स्कैन सेंटर का स्टॉफ गुंडागर्दी पर उतारू हो गया। उन्होंने फरियादी के साथ झूमाझटकी करते हुए मोबाइल फोन छीनने की कोशिश की। लेकिन फरियादी पति जैसै-तैसै मोबाइल फोन लेकर सेंटर से भागा और सीधे पास में ही स्थित पुलिस थाने जा पहुंचा। मामले की गंभीरता को देखते हुए अरेरा हिल्स पुलिस ने फौरन सेंटर पहुंची और चैजिंग रुम को सील करते हुए फरियादी का दिया मोबाइल जप्त कर लिया। पुलिस के अनुसार मामले में पुलिस ने सेंटर में काम करने वाले आरोपी अटेंडर युवक को हिरासत में ले लिया है, मोबाइल उसी अटेंडर का था। बताया गया है, कि वह युवक मेडी स्केन सेंटर में बीते 3 महीने से काम कर रहा था। सूत्रो के मुताबिक आरोपी के मोबाइल में महिलाओं के कपड़े बदलते हुए कई वीडियो मिले है। हालांकि अधिकारियो का कहना है की मोबाइल युवक का पर्सनल है, और उसमें कई तरह का डाटा हो सकता है। मोबाइल में मिले वीडियो मेडी स्केन सेंटर में जॉच कराने आई महिलाओ के है, या नहीं इसकी जॉच कराई जा रही है। वहीं आरोपी युवक के साथ पैथोलॉजी के और कौन कर्मचारी इसमें शामिल थे पुलिस इसकी भी जांच कर रही हैं। जॉच कराने पहुंची महिला का वीडियो बनाए जाने की जानकारी सामने आने के बाद आक्रोशित परिजनो ने मेडी स्कैन सेंटर पहुंचकर जमकर हंगामा किया। पीड़िता के पति का कहना है कि इससे पहले यहॉ जॉच कराने आई न जाने कितनी महिलाओं के साथ ऐसी घटना हुई होगी इसकी जॉच करने के साथ ही पुलिस को आरोपी को कड़ी सजा देने के साथ ही स्केन सेंटर का चेंजिंग रूम ही नहीं पूरा स्कैन सेंटर ही सील करना चाहिए। फिलहाल पुलिस मामले में आगे की जॉच कर रही है। जुनेद / 19 दिसंबर