राज्य
19-Dec-2024
...


(सीताराम नाटानी) गुना-(ईएमएस)l जिले के जामनेर थाना क्षेत्र के मेरुखेड़ी निवासी कृष्णमुरारी मीना के जन्मदिन की खुशियां उस समय मातम में बदल गईं, जब पुरानी रंजिश के चलते आरोपियों ने उस पर और उसके रिश्तेदारों पर जानलेवा हमला कर दिया। गत रात करीब 10:30 बजे कृष्णमुरारी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जन्मदिन का केक लेने दुकान पर गया था। इसी दौरान विशाल जादौन, लक्की मीना, मनोज मीना, सौरभ जादौन सहित अन्य लोग वहां पहुंचे और पुरानी रंजिश को लेकर कृष्णमुरारी को गाली-गलौज करने लगे। जब उसने विरोध किया, तो आरोपियों ने उस पर लाठी और लुहांगी से हमला कर दिया। हमले में कृष्णमुरारी के सिर, पैर और अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। उसे बचाने आए उसके रिश्तेदार अंकित मीना और सुमन मीना को भी बुरी तरह पीटा गया। अंकित के सिर, हाथ और पैर में चोटें आईं, जबकि सुमन मीना के हाथ और कोहनी पर गंभीर घाव हुए। मोटरसाइकिल में भी तोडफ़ोड़ हमलावरों ने कृष्णमुरारी की प्लसर मोटरसाइकिल को भी लाठी-डंडों से तोड़ दिया। घटना के दौरान कृष्णमुरारी के दोस्त राम मीना और बिक्रम मीना ने बीच-बचाव किया और पूरी घटना देखी। हमलावर जाते समय कृष्णमुरारी और उसके रिश्तेदारों को जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। मामले में घायल अवस्था में कृष्णमुरारी, अंकित और सुमन ने जामनेर थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।