जबलपुर, (ईएमएस)। लार्डगंज थाना अतंर्गत उखरी रोड बबई गोल्डन ट्रांसपोर्ट के खुले मैदान में रखी 2 क्विंटल लोहे की सरिया अज्ञात चोर चोरी कर ले गया| चोरी गए सरिए की कीमत 25 हजार रुपए बताई गई है| लार्डगंज पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार बबई गोल्डन ट्रांसपोर्ट में आर्डिनेंस कंपनी के नाम से मुंबई से 2 क्विंटल लोहे की सरिया आई थी डिलेवरी नहीं होने के कारण सरिया ट्रांसपोर्ट के खुले मैदान में रखी थी| रात में ट्रांसपोर्ट बंद किया और सुबह ट्रांसपोर्ट खोला तो मैदान में रखी सरिया गायब थी| पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट पर धारा 303 (2) भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामला जांच में लिया है| सुनील साहू / मोनिका / 18 दिसम्बर 2024/ 04.35