भोपाल(ईएमएस)। राजधानी में इन दिनो ठंड का प्रकोप जारी है। मौसम के बदलते तेवरो से सड़को, फुटपाथ पर रात बिताने वाले बेसहारा लोगो की मुश्किलें बढ़ गई है। इस परेशानी को देखते हुए, जोन 3 के डीसीपी के नेतृत्व में टीम ने मानवीय पहल करते हुए गरीब और जरूरतमंद लोगों को कंबल और गर्म कपड़े वितरित किए। मंगलवार को टीम ने नादरा बस स्टैंड, भोपाल टॉकीज, रेलवे स्टेशन के आसपास फुटपाथ पर सोने वाले लोगों और जरूरतमंदो को कबंल, जैकैट का वितरण किया। कम्बल वितरण के दौरान डीसीपी ने कहा, हमारा उद्देश्य केवल कानून-व्यवस्था बनाए रखना नहीं, बल्कि समाज के जरूरतमंद वर्गों की मदद करना भी है। ठंड के इस मौसम में यह हमारा छोटा सा प्रयास है, जो कमजोर वर्गों को ठंड से राहत प्रदान करने के लिए किया गया है। इससे जरूरतमंद लोगों को राहत मिलेगी। इस मौके पर जोन-3 में आने वाले समस्त थाना प्रभारी, एसीपी मौजूद रहे। पुलिस की इस मानवीय पहल को लेकर आमजन ने काफी प्रशंसा की है। डीसीपी ने कहा यह पहल समाज के जुनेद / 18 दिसंबर