18-Dec-2024
...


भोपाल(ईएमएस)। शहर के अशोका गार्डन थाना इलाके में तेज रफ्तार से जा रहे ट्राले ने मैजिक को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। घटना में मैजिक चालक की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार रूप नगर झुग्गी बस्ती में रहने वाला संजय (43) मैजिक वाहन चलाता था। बीते दिन वह मैजिक लेकर औद्योगिक क्षेत्र के मैनगेट से गुजर रहा था। उसी समय सामने से आए ट्राला नबंर एमपी 54 जेडए 3305 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए मैजिक को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। घटना में मैजिक का सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया वहीं चालक सजंय गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने र मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल पहुंचाया जहॉ थोड़ी देर बाद ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के बाद परिवार वालो को सौंप दिया है। आगे की कार्यवाही करते हुए पुलिस ने ट्राले को जप्त कर ट्राला चालक की तलाश कर रही है। जुनेद / 18 दिसंबर