कांग्रेस ने लगाए जय भीम के नारे तो भाजपा बोली- ढोंग कर रहे नई दिल्ली,(ईएमएस)। संसद के शीतकालीन सत्र में विभिन्न मुद्दों को लेकर जहां हंगामा लगातार जारी रहा है, वहीं बुधवार को बाबा साहेब आंबेडर मामले को लेकर जोरदार हंगामा हुआ है। लोकसभा और राज्यसभा दोनों ही सदनों में आंबेडकर के अपमान को लेकर विपक्ष ने हंगामा किया, जिसे देखते हुए दोनों सदनों की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। संसद के दोनों सदनों में आज बुधवार आंबेडकर मामले को लेकर विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया है। विपक्षी सांसदों ने सदन में जय भीम के नारे भी लगाए। हंगामा बढ़ता देख दोनों ही सदनों की कार्यवाही को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। कांग्रेस और अन्य विपक्षी सांसदों ने आरोप लगाया है कि, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बाबा साहेब आंबेडकर का अपमान किया है। यहां बताते चलें कि एक दिन पहले मंगलवार का उच्चसदन में गृह मंत्री शाह ने संविधान पर चर्चा करते हुए कहा था कि अगर वे (कांग्रेस) जितनी बार अंबेडकर का नाम लेते हैं, उतनी बार भगवान का नाम लेते तो शायद उन्हें स्वर्ग में जगह मिल जाती। गृह मंत्री के इस बयान के खिलाफ कांग्रेस के सांसदों ने संसद के द्वार पर जोरदार प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में प्रियंका गांधी और राहुल गांधी भी शामिल हुए। इस पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री अुर्जन राम मेघवाल ने लोकसभा में कहा कि, कांग्रेस का अपमान करने का तो इतिहास रहा है, आज यह सब ढोंग कर रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष व सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, कि जब अमित शाह आंबेडकर के बारे में बात कर रहे थे, तो उन्होंने कहा आप लोग 100 बार आंबेडकर का नाम लेते हैं, यदि आपने इतनी बार भगवान का नाम लिया होता, तो आप सात बार स्वर्ग गए होते। उन्होंने कहा कि इसका तो यही मतलब हुआ कि बाबा साहेब आंबेडकर का नाम लेना भी अपराध हो गया है। खड़गे ने आगे कहा कि उनका इरादा बाबा साहेब आंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान का विरोध करना था। ऐसे में मैं उनके इस्तीफे की मांग करता हॅू। इस तरह से आंबेडकर मामले को लेकर संसद के दोनों सदनों में जोरदार हंगामा हुआ और कुछ देर के लिए सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दी गई। हिदायत/ईएमएस 18दिसंबर24