राज्य
17-Dec-2024
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक महिला को अपने प्राइवेट पार्ट में करीब 50 लाख रुपए का सोना छिपाकर लाने व देश में तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। महिला से 681 ग्राम सोना बरामद हुआ है, जिसे वह कैप्सूल के रूप में अपने मलाशय में छिपाकर ला रही थी। लेकिन इस बीच कस्टम विभाग को मिली खुफिया जानकारी के बाद उसे गिरफ्तार करते हुए सोना बरामद कर लिया गया। आरोपी महिला इस सोने को दुबई, बैंकॉक और नेपाल के रास्ते तस्करी करके दिल्ली ला रही थी। कस्टम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी महिला की उम्र 44 साल है और वह महाराष्ट्र की रहने वाली है। वह एयर इंडिया की 2156 फ्लाइट से काठमांडू से दिल्ली आ रही थी, इसी दौरान उसे रोककर उसकी तलाशी ली गई। एक्स-रे जांच में उसके मलाशय में सोने के पेस्ट से बने तीन अंडाकार कैप्सूल होने का पता चला। इसके बाद मलाशय में छिपाकर रखे गए उन तीन कैप्सूल्स को बाहर निकाला गया, जिनका कुल वजन 770 ग्राम था और उनकी कुल कीमत 50.03 लाख रुपए है। इस कार्रवाई के बारे में एक बयान जारी करते हुए कस्टम विभाग ने बताया कि, अधिकारियों ने एक भारतीय महिला यात्री के खिलाफ सोने की तस्करी का मामला दर्ज किया है, जो 15.12.2024 को काठमांडू, नेपाल से उड़ान संख्या एआई-2156 द्वारा टी -3, आईजीआई हवाई अड्डे से नई दिल्ली पहुंची थी। सामान की विस्तृत जांच और यात्री की व्यक्तिगत तलाशी के बाद उसके पास से तीन अंडाकार आकार के कैप्सूल (कुल वजन 770 ग्राम) बरामद हुए, जिनमें पेस्ट के रूप में सोना होने का शक था। साथ में हरे व पैकिंग/छिपाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले पारदर्शी चिपकने वाला टेप भी मिला, जिन्हें यात्री ने स्वेच्छा से अपने मलाशय से बाहर निकाला। यात्री से बरामद सोने के पेस्ट से कुल 681 ग्राम वजन का एक आयताकार सोने का बार निकाला गया, जिसका कुल टैरिफ मूल्य 50 लाख 3 हजार 950 रुपए है। अजीत झा/ देवेन्द्र/ नई दिल्ली/ईएमएस/17/ दिसम्बर/2024