नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली के जिम मालिक नादिर शाह की हत्या को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने साबरमती जेल में बैठकर नादिर शाह की हत्या की साजिश रची थी। दिल्ली पुलिस की चार्जशीट में ये खुलासा हुआ है। दरअसल, 12 दिसंबर को पटियाला हाउस कोर्ट में चार्जशीट दाखिल हुई थी। लॉरेंस बिश्नोई ,हाशिम बाबा, रणदीप मलिक समेत 14 आरोपियों के खिलाफ ये चार्जशीट दाखिल की गई थी। लॉरेंस ने साबरमती जेल से वीडियो कॉल कर तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर हाशिम बाबा से बात की थी। हाशिम बाबा ने दिल्ली पुलिस की पूछताछ में ये खुलासा किया। सूत्रों के मुताबिक पुलिस की जांच में ये बात सामने आई है कि लारेंस ने साबरमती जेल से वीडियो कॉल कर तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर हाशिम बाबा से बात की थी। हाशिम बाबा ने दिल्ली पुलिस की पूछताछ में ये खुलासा किया। हाशिम ने बताया कि लारेंस ने वीडियो कॉल कर उसे 2 फोन भी दिखाए थे। नादिर की हत्या का आदेश दिया था और कहा शूटरों का इंतजाम करो दिल्ली पुलिस की एक टीम ने इस हत्या के मामले में साबरमती जेल जाकर लॉरेंस से पूछताछ भी की थी। हत्या का मकसद चार्जशीट में स्पष्ट नहीं लेकिन ये कहा गया कि हत्या अलग अलग गैंग्स के आपसी दुश्मनी का नतीजा है। सूत्रों के मुताबिक लारेंस के खास गुर्गे अमेरिका में बैठे रणदीप मलिक ने हत्या के लिए हथियार भेजे थे। इस साल 13 सितंबर को दिल्ली के पॉश इलाके ग्रेटर इलाके में 35 साल के नादिर शाह की हत्या कर दी गई थी। नादिर अपनी जिम के बाहर खड़े थे तब ही बदमाशों ने उनपर फायरिंग कर दी और मौके से फरार हो गए। इसके बाद पुलिस ने गैंगस्टर हाशिम बाबा को दबोचा था। गिरफ्तारी के बाद हाशिम बाबा ने पूछताछ में कई खुलासे किए। अजीत झा/ देवेन्द्र/ नई दिल्ली/ईएमएस/17/ दिसम्बर/2024