विशाखापत्तनम,(ईएमएस)। विशाखापट्टनम में एक 52 साल के शख्स ने सोते समय खुद का नकली दांत ही निगल लिया, जिससे दांत उसके फेफड़े में फंस गया। हालांकि डॉक्टरों ने फेफड़े की सर्जरी कर उसे निकाल दिया है। अब वह खतरे से बाहर है। जानकारी के मुताबिक 52 साल के एक व्यक्ति पिछले दो-तीन सालों से एक नकली डेंटल सेट का इस्तेमाल कर रहा था। समय के साथ वे ढीले हो गए। ऐसे में उस शख्स ने नींद में दांत निगल लिया जिससे दांत उसके दाहिने फेफड़े में फंस गया। अस्पताल के एक कंसल्टेंट इंटरवेंशनल पल्मोनोलॉजिस्ट ने बताया कि मरीज को सांस लेने में समस्या नहीं हुई, क्योंकि उसका बायां फेफड़ा और दाहिना फेफड़ा सामान्य रूप से काम कर रहा था। हालांकि उसे खांसी आ रही थी, जिसके कारण उसे चिकित्सा की जरुरत पड़ी। एक्स-रे और सीटी स्कैन करने पर डॉक्टरों ने पाया कि फेफड़े में दांत फंसा है। मेडिकल टीम ने एक कठोर ब्रोंकोस्कोप का इस्तेमाल करके इसे हटाने का फैसला किया। डॉक्टर ने बताया कि दांत में दोनों तरफ धातु के घटक थे, इसलिए हटाने के दौरान फेफड़ों या वायुमार्ग को चोट लगने का खतरा था, जिससे खून का ज्यादा रिसाव हो सकता था लेकिन डॉक्टरों ने इस सर्जरी को बखूबी अंजाम दिया और दांत को बाहर निकाल लिया अब वह शख्स पूरी तरह स्वस्थ है। सिराज/ईएमएस 16दिसंबर24