-खाद के मुद्दे को लेकर कांग्रेसी सदस्य हावी रहे सत्ता पक्ष पर भोपाल (ईएमएस)। मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन ही कांगेस के सदस्यों ने खाद संकट का मुददा उठाते हुए सदन की कार्यवाही सुचारु रुप से नहीं चलने दी। सदन में खाद संकट पर चर्चा अविलंब चर्चा कराए जाने की मांग को लेकर कांग्रेस के सदस्यों ने सदन से दो बार वाकआउट किया। पहली बार प्रश्नोत्तरका के दौरान और दूसरी बार शून्य काल के दौरान विपक्षी सदस्यों ने सदन से बहिर्गमन कर दिया। ध्यानकर्षण के बाद विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने विधानसभा की कार्यवाही कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। सबसे पहले विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने दो विधायकों को शपथ दिलाई। दूसरी और किसानों के खाद के मुद्दे पर कांग्रेस का विरोध जारी है और उसने सदन से वॉक आउट कर दिया। विधानसभा कार्यवाही के पहले दिन खाद के मुद्दे को लेकर कांग्रेस लगातार सत्ता पक्ष पर हावी है। इसी बीच सदन के भीतर से विपक्ष ने वॉकआउट कर दिया है। प्रश्न काल समाप्त होने के बाद शून्य काल में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने खाद का मुद्दा उठाया। उन्होंने किसानों को खाद नहीं मिल रहा है, इसपर सरकार से जवाब मांगा। उमंग सिंघार ने कहा कि सरकार किसानों के लिए खाद उपलब्ध नहीं करा पा रही है। इस पर अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि चर्चा के लिए विषय लगा हुआ है, समय आने पर चर्चा होगी। वहीं भाजपा विधायक व मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि आज के दिन बांग्लादेश का उदय हुआ था, हमारी सेवा ने 93 हजार सैनिकों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था। सुदामा नरवरे/16 दिसंबर2024