(सीताराम नाटानी) गुना-(ईएमएस)l मध्य प्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा विभाग ने जिला गुना के प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर सिसौदिया को शासकीय कार्य के प्रति उदासीनता, लापरवाही, नियम-विरुद्ध कार्य और गंभीर अनियमितताओं के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम, 1966 के नियम-9 के तहत की गई है। साथ ही, उनके खिलाफ दीर्घशास्ति अधिरोपित करने के उद्देश्य से नियम-14 के तहत विभागीय जांच भी शुरू की गई है। निलंबन की अवधि के दौरान श्री सिसौदिया का मुख्यालय संयुक्त संचालक, लोक शिक्षण, ग्वालियर संभाग, ग्वालियर निर्धारित किया गया है। इसके अतिरिक्त, उन्हें निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्रदान किया जाएगा। यह आदेश स्कूल शिक्षा विभाग की उप सचिव मंजूषा विक्रीत राय द्वारा जारी किया गया।