ममता बनर्जी ने एक प्रश्न के उत्तर में बताया कि यदि मौका मिला तो वे इंडी गठबंधन का नेतृत्व करने को तैयार हैं। उधर सपा महासचिव रामगोपाल यादव ने भी राहुल गांधी को इंडी गठबंधन का नेता मानने से इनकार किया। एक नहीं, दस-दस यहाँ, दूल्हे हैं तैयार। लेकिन दुल्हन का नहीं, कहीं आर या पार॥ विदिशा के एक ग्राम के स्कूल में मैदान में पढ़ रहे 62 बच्चों पर पेड़ गिरने से छह बच्चे घायल हुए। आठवीं तक के स्कूल में सिर्फ़ चार कमरे हैं। अब तक कमरे भी नहीं, शालाओं के पास। कैसे अब मैं मान लूँ, हमने किया विकास॥ रामगोपाल यादव के बाद सोनिया-राहुल के करीबी रहे लालू यादव ने भी ममता बनर्जी को नेतृत्व दिए जाने का समर्थन किया। तारा था जो आँख का, बना किरकिरी आज। दीदी आईं तो सहो, उनके नखरे-नाज॥ कांग्रेस मोदी-अडाणी पर अड़ी। जवाब में संसद में भाजपा ने सोनिया गांधी के जॉर्ज सोरोस से संबंध को उछालना शुरू किया। इधर अडाणी हैं बसे, उधर बसे सोरोस। साबित होगा कुछ नहीं, व्यर्थ रहे सब कोस॥ मंत्रिमण्डल में एक देश, एक चुनाव विधेयक को मंजूरी मिली। संसद के वर्तमान शीतकालीन सत्र में विधेयक रखे जाने की संभावना।आज ज़रूरी है करें, सारे साथ चुनाव। समय बचेगा और हो, पर्यावरण बचाव॥ ***