भागलपुर,(ईएमएस) | भागलपुर शहर में श्रीमद् भागवत कथा का भव्य विशाल आयोजन तुलसी परिवार धार्मिक संस्था के द्वारा 14 दिसम्बर से 20 दिसम्बर तक शहर के खलीफाबाग के निकट द्वारिकापुरी कॉलोनी के श्याम कुँज प्रशाल में किया जा रहा है। कथा में संत ऋषिवर किरीट बाबा प्रवचन कर्ता होंगें । मालूम हो कि 21 जुलाई 1962 को गुजरात के पोरबंदर में जन्में श्रीमद् भागवत कथा के कथा वाचक देश के जाने- माने कथा वाचको में अग्रिम पंक्ति में सुशोभित हैं। कथा का भव्य आयोजन 14 दिसम्बर को दोपहर 1:30 बजे दीप प्रज्जवलित कर किया जायेगा। 14 से 20 दिसम्बर तक प्रवचन कर्ता रोजाना दोपहर 2 बजे से संध्या 6 बजे तक अपने श्री मुख से अमृतवानी बरसायेंगें। भागवत कथा को वृहत रुप से किया जायेगा । इस कार्यक्रम के आयोजन में शहर के गणमान्य व्यक्तियों, प्रशासनिक, राजनीतिक , सामाजिक सेवा के बड़े नाम उपस्थित शामिल होंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने में विनय, विनोद, विमल गुड्डेवाल, विष्णु खेतान– अध्यक्ष (केन्द्रीय रेलवे रेलयात्री संघ), राजेश मेहता, सुनील बुधिया, शोभा ढांढनियाँ, शरद सलारपुरिया, संगीता साह, अभिषेक ढांढनियाँ मयंक सिंघानियाँ, नीलेश कोटरीवाल, मनोज बुधिया, रोहन साह, नवनीत ढांढनियाँ, शिव झुनझुनवाला सहीत कई लोग हैं। इसकी जानकारी कार्यक्रम के मिडिया प्रभारी राजेश खेतान ने दी। -- अतीश दीपंकर/ईएमएस •