राज्य
13-Dec-2024
...


भोपाल(ईएमएस)। नगर निगम, भोपाल की परिषद के साधारण सम्मिलन में आर.ए.एफ कैम्प हिनोतिया को नर्मदा पेयजल आपूर्ति हेतु पाईप लाईन बिछाए जाने एवं पम्पगृह के निर्माण हेतु 4.436 करोड़ रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति एवं कैम्प निगम सीमा के बाहर होने के कारण आवश्यक अनुमति लिए जाने संबंधी प्रस्ताव को बहुमत के आधार पर पारित किया गया। नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी की अध्यक्षता में नगर निगम, परिषद का साधारण सम्मिलन शुक्रवार को आई.एस.बी.टी. स्थित परिषद सभागृह में आयोजित किया गया। निगम परिषद ने सम्मिलन की कार्य सूची में सम्मिलित 107 बटालियन आर.ए.एफ कैम्प हिनोतिया जिला रायसेन में नगर निगम, भोपाल से नर्मदा पेयजल आपूर्ति हेतु पाईप लाईन बिछाए जाने एवं पम्पगृह के निर्माण हेतु राशि 4.436 करोड रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति एवं कैम्पस निगम सीमा के बाहर होने के कारण शासन से आवश्यक अनुमति लिए जाने संबंधी विभागीय प्रस्ताव बहुमत के आधार पर पारित किया गया। इससे पहले सम्मिलन प्रारंभ होते ही महापौर श्रीमती मालती राय एवं निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी सहित सत्ता पक्ष के पार्षदों ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सरकार का 01 वर्ष पूर्ण होने पर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी। परिषद द्वारा गत 30 अगस्त 2024 के साधारण सम्मिलन के कार्यवृत्त एवं कार्यवाही की पुष्टि की गई तथा प्रश्नकाल में पार्षदगणों के प्रश्नों के उत्तर संबंधित विभागों के महापौर परिषद के सदस्यों द्वारा दिए गए। महापौर श्रीमती मालती राय ने परिषद में अपना वक्तव्य देते हुए मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के कार्यकाल का 01 वर्ष पूर्ण होने पर उन्हें बधाई दी और कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने भोपाल शहर में प्रवेश द्वार निर्माण की योजना से अवगत कराए जाने पर मुख्यमंत्री जी ने 09 प्रवेश द्वारों के निर्माण, गौशाला निर्माण, लालघाटी चौराहे के समीप नमोः उपवन बनाने हेतु राज्य शासन से राशि उपलब्ध कराई है जिसके लिए हम मुख्यमंत्री जी के प्रति आभार व्यक्त करते है। महापौर श्रीमती राय ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा प्रत्येक गरीब को पक्की छत देने एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशा भोपाल को झुग्गी मुक्त शहर बनाने की है। श्रीमती राय ने कहा कि परिषद के सभी सदस्यों को इस बात पर विचार करना होगा कि जिन झुग्गीवासियों को आवासीय योजनाओं में मकान मिल गए है उनकी झुग्गी हटना चाहिए ताकि अपना शहर झुग्गी मुक्त हो सके। महापौर श्रीमती राय ने कहा कि कोकोनट रिसाईकिल प्लांट, फूलों से खाद एवं अगरबत्ती, पुराने कपड़ों से रस्सी बनाने व थर्माकोल निष्पादन आदि सहित अन्य कार्यों हेतु मशीने सी.एस.आर फंड से विभिन्न संस्थानों द्वारा मशीने उपलब्ध कराई गई है। श्रीमती राय ने कहा कि परिषद के सदस्यों को सी.एस.आर फंड के तहत विभिन्न संस्थाओं से संसाधन उपलब्ध कराने के प्रयास करना चाहिए। महापौर श्रीमती राय ने कहा कि निगम द्वारा अपने वर्तमान कर्मचारियों एवं उपलब्ध संसाधनों के माध्यम से शहर में स्वच्छता को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे है और इसमें हम सभी का सहयोग अपेक्षित है ताकि हम अपने शहर को आगे बढ़ाए। परिषद में अध्यक्ष की अनुमति से सम्मिलित विधायक रामेश्वर शर्मा द्वारा प्रेषित दानिश चौराहा कोलार रोड का नाम अग्रसेन चौराहा किए जाने, इण्डियन इन्सटीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट द्वारा सी.एस.आर फण्ड के माध्यम से भोपाल में एक सड़क विकसित करने एवं उसका नाम सी.ए. पथ रखने, वार्ड क्र. 15 में वसंुधरा कालोनी स्थित पार्क का नाम अहिल्या बाई होल्कर पार्क किए जाने संबंधी प्रस्ताव को भी परिषद ने अपनी स्वीकृति प्रदान की। परिषद ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के पिताश्री स्व.पूनम चन्द यादव एवं उनकी काकी स्व.श्रीमती अन्नपूर्णा देवी यादव, केन्द्रीय कृषि मंत्री व प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के चाचाजी एवं पूर्व निगम परिषद अध्यक्ष डॉ.सुरजीत सिंह चौहान के पिताश्री स्व.चैन सिंह चौहान, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के भाई सुरेन्द्र सिंह तोमर, पूर्व सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर की माताश्री स्व.श्रीमती सरला सिंह ठाकुर के असमायिक निधन पर दो मिनिट का मौन धारण कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। हरि प्रसाद पाल / 13 दिसम्बर, 2024