डूंगरपुर (ईएमएस) । शुक्रवार को डूंगरपुर में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) की टीम ने एक मौलाना के घर छापेमारी की। करीब 7 घंटे तक उससे पूछताछ की गई। आतंकी साजिश को लेकर एनआईए की टीम को मिले इनपुट के बाद ये कार्रवाई की गई। टीम की कार्यवाही से जिले में हड़कंप मच गया । इस दौरान मौलाना का मोबाइल भी टीम अपने साथ ले गई। एसपी मोनिका सेन ने बताया कि एनआईए की टीम गुरुवार सुबह करीब 4 बजे डूंगरपुर के चितरी थाना क्षेत्र में गलियाकोट में आई थी। यहां मौलाना सलमान के घर पहुंची और छापेमारी की गई। छापेमारी के साथ ही मौलाना से पूछताछ शुरू की गई। इसके बाद एनआईए की टीम मौलाना को साथ लेकर चितरी थाने पहुंची। जहां एक कमरे में उससे पूछताछ की गई। एसपी ने बताया एनआईए के 06 अधिकारी की टीम ने करीब 7 घंटे तक मौलाना से पूछताछ की। मौलाना के घर किए गए सर्च में टीम को क्या मिला और उससे किस तरह की पूछताछ की गई है। इस बारे में कोई पता चल पाया है लेकिन आतंकी साजिश और फंडिंग को लेकर मौलाना से पूछताछ होने की बात कही जा रही है। बताया जा रहा है कि मौलाना सलमान गुजरात के हिलोन के रहने वाले हैं। गलियाकोट में दरगाह में मदरसे में बच्चों को पढ़ाने का काम करते हैं। NIA ने देश के विभिन्न राज्यों में की छापेमारी : केंद्रीय जांच एजेंसी ने असम के ग्वालपाड़ा, महाराष्ट्र के औरंगाबाद, मुंबई और अमरावती, उत्तर प्रदेश के झांसी, बरेली, देवबंद और सहारनपुर, बिहार के सीतामढ़ी, पश्चिम बंगाल के हुगली, जम्मू-कश्मीर के बारामूला, रियासी, बडगाम और अनंतनाग, राजस्थान के डूंगरपुर और गुजरात के मेहसाणा सहित 19 स्थानों पर यह छापे मारे हैं। इस दौरान कुछ जरूरी दस्तावेज मिले हैं। जिनकी जांच के बाद आगे एक्शन लिए जाने की जानकारी सामने आ रही है। डॉ. सुबोधकांत नायक/डूंगरपुर/13 दिसम्बर