क्षेत्रीय
13-Dec-2024
...


-ब्याज सहित रकम वसूलने के बाद भी छात्र के परिवार पर बना रहा था लाखो रुपये देने का दबाव -कराया एग्रीमेंट, रख लिये सोने के गहने और परिवार वालो के बैंको के चैक भोपाल(ईएमएस)। कटारा हिल्स थाना पुलिस ने ब्याज पर रकम देने वाले एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो दी गई लाखो की रकम को ब्याज सहित वसूलने के बाद भी एक परिवार को नकली पिस्टल की नौंक पर धमकाते हुए लाखो की रकम और देने का दबाव बना रहा था। आरोपी ने पीड़ित परिवार को धमकाते हुए उनसे रकम देने का एग्रीमेंट कराया और महिला के कीमती जेवरात सहित परिवार वालो के अलग-अलग बैंको के चैक भी अपने पास रख लिये। थाना प्रभारी बिजेन्द्र निगम से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार 12 दिसंबर को हेवन्स लाईफ कालोनी कटारा हिल्स में रहने वाले फरियादी अर्पित अहिरवार पिता सुरेश अहिरवार (26) ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह कॉलेज छात्र है। सूत्रो के अनुसार छात्र को ऑनलाइन गैमिंग खेलने का शौक है। अपने शौक के लिये पैसे की जरुरत होने पर उसने पड़ोस मे रहने वाले परिचित नरेन्द्र रघुवंशी से संपर्क किया जो बड़े पैमाने पर ब्याज पर पैसा देने का कारोबार करता है। फरियादी ने पुलिस को आगे बताया कि बातचीत के बाद नरेन्द्र ने 23 नवंबर 2021 से 22 अक्टूबर 2024 तक 9 लाख 15 हजार 500 रुपये आँनलाईन उधार दिये थे। इसके बाद फरियादी चक्रवृद्धी ब्याज लगाकर 9 लाख 5 हजार की रकम अपने बैंक अंकाउट से और व्याज के 3 लाख रुपये अलग से नगद दे चुका है। लेकिन सारी रकम अदा करने के बाद भी नरेन्द्र रघुवंशी उस पर ज्यादा ब्याज मांगते हुए 13 लाख 23 हजार रुपये और देने का दबाव बनाते हुए परेशान करने लगा। इतनी बड़ी रकम न दे पाने पर नरेन्द्र अर्पित के घर जाकर उसे और उसके परिवार वालो से गाली-गलौच कर धमकी देने लगा। नरेन्द्र रघुवंशी अपनी कमर पर पिस्टल फंसा कर रखता था, और उसे दिखाकर फरियादी के परिवार को ब्याज की रकम ने देने पर तुझे गोली मारने की धमकी देता। आरोपी ने नकली पिस्टल की नौंक पर जबरदस्ती डरा धमकाकर अर्पित और परिवार वालो से पैसै देने का एग्रीमेंट करा लिया। इतना ही नहीं आरोपी ने ब्याज की रकम के बदले उसके बैंक खाते के दो चैक, उसकी माँ के 3 लाख के सोने के गहने और उनके बैंक खाते के दो ब्लैक चैक, उसके भाई के बैंक खातो के दो चैको में साढ़े तीन लाख रकम भरवाकर साइन कराकर ले लिये। थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 3/4 कर अधिनियम सहित बीएनएस की 119(1), 296, 351(3) के तहत मामला कायम कर आगे की कार्यवाही शुरु की। पुलिस ने फौरन की घेराबंदी कर आरोपी नरेन्द्र रघुवंशी की तलाश पर टीम रवाना की गई जो थाना कटारा हिल्स के अपराध क्रमांक 271/2024 धारा 3/4 कर अधिनियम 119(1),296,351(3) बीएनएस 2023 का आरोपी को पकड़ा गया जिसका नाम पता पूछा गया जिसने अपना नाम नरेन्द्र रघुवंशी पिता मदन सिंह रघुवंशी (39) निवासी फ्लैट न. ई-3 हेवन्स लाईफ कटारा हिल्स को दबोच लिया पूछताछ में उसने पीड़ित परिवार को धमकाने सहित जेवर ओर चैक लिये जाने की बात स्वीकार की। आरोपी के पास से घटना में इस्तेमाल की गई नकली पिस्टल, लिये गये सोने के जेवरात सहित बैंको के चैक जप्त किये है। आरोपी नरेंद्र रघुवंशी ने ब्याज वसूली के लिये नकली पिस्टल ऑनलाइन खरीदी थी। अधिकारियो ने बताया कि आरोपी से आगे की पूछताछ की जा रही है, जिसमें उसके द्वारा इस तरह से और लोगो को भी परेशान किये जाने की घटनाओ का खुलासा हो सकता है। जुनेद / 13 दिसंबर