- आठ दिन पहले ईडी ने मारा था छापा भोपाल (ईएमएस)। सीहोर जिले के आष्टा के कारोबारी मनोज परमार और उनकी पत्नी ने आत्महत्या कर ली। आज शुक्रवार सुबह घर में ही दोनों का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। 5 दिसंबर को कारोबारी परमार के घर और दफ्तर पर ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने छापामार कार्रवाई की थी। इसके बाद से वे परेशान थे। उनके घर से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। परिजनों ने ईडी के छापे को मौत का जिम्मेदार ठहराया है। यह वही परमार हैं, जिन्होंने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी को गुल्लक भेंट की थी। परमार की आत्महत्या की सूचना मिलते ही कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस भी मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार, आष्टा के शांतिनगर में रहने वाले कारोबारी मनोज परमार (39) और उनकी पत्नी नेहा परमार (35) के शव शुक्रवार को उनके घर में फांसी के फंदे पर लटकते हुए मिले। जानकारी लगते ही घर और आसपड़ोस में कोहराम मच गया। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। कुछ ही देर में उनके घर के चारों ओर भीड़ जमा हो गई। पांच दिसंबर को ईडी ने मारा था छापा बता दें कि 5 दिसंबर को ईडी की टीम ने परमार के इंदौर और सीहोर स्थित चार ठिकानों पर छापा मारा था। यहां से कई चल-अचल और बेनामी संपत्तियों के दस्तावेज जब्त किए थे। साथ ही साढ़े तीन लाख रुपये का बैंक बैलेंस भी फ्रीज कर दिया था। हालांकि, अभी तक यह खुलासा नहीं किया गया है कि कौन-कौन सी चल-अचल संपत्तियों के दस्तावेज जब्त किए गए हैं और उनकी कीमत क्या है? ईडी के भोपाल जोनल कार्यालय के अनुसार, कार्रवाई प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट 2002 (पीएमएलए) के तहत की गई थी। यह मामला पंजाब नेशनल बैंक में 6 करोड़ के फॉड से जुड़ा है, जिसमें परमार की गिरफ्तारी भी की गई थी। परिजनों ने ईडी पर लगाए प्रताडि़त करने के आरोप पुलिस को मनोज परमार के घर से सुसाइड नोट भी मिला है, लेकिन अभी यह पता नहीं लग सका है कि उसमें क्या लिखा है। परिजनों का कहना है कि ईडी की कार्रवाई के बाद से मनोज परमार का परिवार काफी परेशान था। मनोज के तीन बच्चे हैं। बड़े बेटे जतिन ने कहना है कि ईडी वालों ने मानसिक तौर पर दबाव बनाया था, इस कारण माता-पिता ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया है। वहीं, मनोज के भाई राजेश परमार ने कहा कि वह ईडी के दबाव के कारण परेशान हो चुका था। जीतू पटवारी मौके पर पहुंचे मनोज परमार और उनकी पत्नी के सुसाइड करने की सूचना मिलते ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी आष्टा के पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचे हैं। जहां, वे अधिकारियों और परिजनों से मामले की जानकारी ले रहे हैं। मामले को जीतू पटवारी और कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने एक्स पर पोस्ट कर ईडी पर गंभी आरोप लगाया है। विनोद / 13 दिसम्बर 24