-संविधान पर दो दिन होगी चर्चा नई दिल्ली,(ईएमएस)। संसद के शीतकालीन सत्र की कार्यवही शुक्रवार को संसद हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के साथ ही शुरु हो गई है। इसी के साथ आज 13 दिसंबर और 14 दिसंबर को संविधान पर चर्चा होनी है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चर्चा की शुरुआत करने वाले हैं, इसके साथ ही संसद में प्रियंका गांधी अपना पहला वक्तव्य पेश करेंगी। संविधान पर चर्चा को लेकर संसद के शीतकालीन सत्र के ये दो दिन अहम माने जा रहे है। दोपहर 12 बजे से संविधान पर चर्चा शुरू होने जा रही है। चर्चा की शुरुआत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे और कांग्रेस पार्टी की ओर से प्रियंका गांधी पहली वक्ता के तौर पर अपना वक्तव्य पेश करेंगी। इस तरह लोकसभा में उनका यह पहला वक्तव्य होगा। इसी के साथ लोकसभा की कार्यवाही चल रही है। इससे पहले संसद हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि देने को दो मिनट का मौन रखा गया। हिदायत/ईएमएस 13दिसंबर24