- सोने के भाव 78,050 रुपए, चांदी 92,300 रुपए के करीब नई दिल्ली (ईएमएस)। देश के बाजारों में शुक्रवार को सोने के वायदा कारोबार में तेजी देखने को मिल रही है, जबकि चांदी के भाव में सुस्ती देखी जा रही है। सोने के वायदा भाव 78,050 रुपये के करीब, जबकि चांदी के वायदा भाव 92,300 रुपये के करीब कारोबार कर रहे थे। वैश्विक बाजार में सोना तेजी, जबकि चांदी गिरावट के साथ कारोबार कर रही है। सोने के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने का बेंचमार्क फरबरी कॉन्ट्रेक्ट 117 रुपये की तेजी के साथ 78,086 रुपये के भाव पर खुला। इस समय यह 102 रुपये की तेजी के साथ 78,071 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। चांदी के वायदा भाव की शुरुआत नरम रही। एमसीएक्स पर चांदी का बेंचमार्क मार्च कॉन्ट्रेक्ट 432 रुपये की गिरावट के साथ 92,201 रुपये पर खुला। इस समय यह 346 रुपये की गिरावट के साथ 92,287 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। वैश्विक बाजार में सोने के वायदा भाव में तेजी, जबकि चांदी के भाव में नरमी देखी जा रही है। कॉमेक्स पर सोना 2,704.89 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 2,709.40 डॉलर प्रति औंस था। इस समय यह 3.20 डॉलर की तेजी के साथ 2,712.60 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। कॉमेक्स पर चांदी के वायदा भाव 31.56 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला बंद भाव 31.61 डॉलर था। इस समय यह 0.14 डॉलर की गिरावट के साथ 31.47 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। सतीश मोरे/13दिसंबर ---