ज़रा हटके
12-Dec-2024
...


-यूपी के आगरा की रोडवेज बसों में बेची जा रही अर्थी से उतरी साड़ियां आगरा,(ईएमएस)। यूपी की रोडवेज बसों में अक्सर लोग सस्ती चीजें बेचते नजर आते हैं। कोई फल, तो कोई पावरबैंक से लेकर टॉर्च सस्ते दामों पर बेचता है। कई बार यात्री सस्ते के चक्कर में ठगी का शिकार हो जाते हैं। आगरा में रात के अंधेरे में रोडवेज बसों में एक अलग तरह का फ्रॉड होता है। एक मीडिया रिपोर्ट में खुलासा हुआ है। रिपोर्ट बताती हैं कि जब रात के अंधेरे में बाजार बंद हो जाते हैं, तो यूपी रोडवेज की बसें चलती फिरती दुकान बन जाती हैं लेकिन इनमें यात्रियों को ठगा जाता है। कुछ ऐसा ही एक मामला सामने आया। बस में कुछ लोग साड़ियों के बंडल लेकर चढ़े और बेचने लगे। और ठग ने कहा बाबू जी यह 5000 की साड़ियों आपको 500 रुपए में दे देंगे। शख्स को व्यापारी ने 5000 रुपए की पांच साड़ियों का बंडल खरीदने के लिए कहा और मोलभाव करने पर सौदा पांच हजार से 500 पर आ गया। मतलब यह कि एक साड़ी महज 100 रुपए में पड़ रही थी। शख्स का कहना है कि जब उन्होंने साड़ियां दिखाने की बात की, तो उन्होंने बातों को टाल दिया और बेचने के बाद बस से उतर कर चले गए। वहीं जब साड़ियों को लेकर वह व्यक्ति घर पहुंचा तो पता चला कि कुछ साड़ी फटी थी और कुछ की क्वालिटी बेहद खराब थी। इसके बाद समझ आया कि आखिर व्यापारियों ने कैसे 5000 की साड़ियां 500 में कैसे दे दीं। साड़ियों के सस्ते में मिलने के बावजूद ठगों को फायदा ही होता है। इसकी बड़ी वजह आगरा के ही एक दुकानदार ने बताया कि ये साड़ियां अर्थी से उतरी हुई होती है। इतना ही नहीं, ये ठग भीख में मिली साड़ियों को सस्ते दामों में रात के अंधेरे में बेच देते हैं। दुकानदार ने यह भी आरोप लगाया कि इस ठगी में यूपी रोडवेज के ड्राइवर और कंडक्टर की भी मिलीभगत होती है। सिराज/ईएमएस 12दिसंबर24