राज्य
11-Dec-2024
...


परभणी में भीड़ ने दुकानें-गाडिय़ां जलाईं, पुलिस ने लाठीचार्ज किया; आरोपी गिरफ्तार परभणी (ईएमएस)। महाराष्ट्र के परभणी में बुधवार को अंबेडकर स्मारक में तोडफ़ोड़ के विरोध में बुलाए गए बंद के दौरान हिंसा भडक़ गई है। परभणी के कई इलाकों में दुकानों-गाडिय़ों में तोडफ़ोड़ और आगजनी की गई। भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोडऩे पड़े। कुछ इलाकों में लाठीचार्ज भी किया गया। परभणी में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रशासन ने इलाके में धारा 144 लगा दी है। परभणी से लगे हिंगोली में भी हिंसा हुई है। पुलिस के मुताबिक आरोपी सोपन दत्ताराव पवार (45) ने मंगलवार को रेलवे स्टेशन के सामने अंबेडकर स्मारक में संविधान की प्रतिकृति को तोडऩे की कोशिश की। इसके बाद लोगों ने उसे बुरी तरह पीटा। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। भीड़ ने रिहायशी इलाकों में भी पत्थरबाजी की संविधान की प्रति तोडऩे के खिलाफ लोगों ने बुधवार को परभणी बंद बुलाया था। इस दौरान आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग की गई। बंद के दौरान हिंसा भडक़ गई और लोगों ने तोडफ़ोड़-आगजनी शुरू कर दी। कई रिहायशी इमारतों पर भी पत्थरबाजी की गई।